Mohammad Siraj: एजबेस्टन के मैदान पर मियां भाई का मैजिक चल रहा है। मोहम्मद सिराज की हवा में लहराती हुई गेंदें इंग्लैंड के बल्लेबाजों का सिर घूमा रही हैं। टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही सिराज ने इंग्लिश टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। सिर्फ 2 गेंदों में ही सिराज ने इंग्लैंड टीम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी है। भारतीय फास्ट बॉलर ने दिन के पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज जो रूट को पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। इसके ठीक अगली ही बॉल पर सिराज ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी अपनी रफ्तार से पूरी तरह से चौंका डाला। सीरीज के पहले टेस्ट में अपनी लय से भटके हुए नजर आए सिराज का लय में लौटना भारतीय खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
सिराज ने बरपाया कहर
टेस्ट का तीसरे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा था। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी दूसरे दिन के आखिरी सेशन में अच्छी लय में दिखाई दी थी। रूट को हमेशा से ही टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा माना जाता है। हालांकि, इस खतरे को दिन के दूसरे ही ओवर में सिराज ने टाल दिया। सिराज के हाथ से निकली गेंद रूट के बल्ले का भारी किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समां गई।
Siraj starts off Day 3 with a bang 💥#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/uGKsQn0bKy
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 4, 2025
---विज्ञापन---
रूट को ना चाहते हुए भी सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। रूट को आउट करने के बाद ठीक अगली ही बॉल पर सिराज ने अपनी पेस से इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स के भी होश उड़ा दिए। जरूरत से ज्यादा उछाल लेती गेंद स्टोक्स को पूरी तरह से चौंका गई और बाकी काम पंत ने विकेट के पीछे कर दिया। स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
महज दूसरी बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में खेलते हुए यह महज दूसरा मौका है जब इंग्लैंड के टॉप 6 में से तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट को आकाशदीप ने जीरो पर चलता किया था। वहीं, ओली पोप को भी आकाशदीप ने बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था। टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए लाजवाब हुई है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम सिर्फ 100 रनों का आंकड़ा ही पार कर सकी है।