Mohammad Kaif on Shubman Gill: टीम इंडिया को पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. बतौर एकदिवसीय कप्तान शुभमन गिल का पहला मैच किसी बुरे सपने की तरह रहा. गिल का ना तो बल्ला चला और ना ही कप्तानी में वो बात नजर आई.
प्लेइंग 11 को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए गए. पर्थ में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी गिल की जमकर क्लास लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है.
कब जिम्मेदारी लेंगे गेंदबाज?
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “इस टीम में काफी ज्यादा पार्ट टाइम गेंदबाज हैं. नीतीश रेड्डी एक कंप्लीट बॉलर नहीं हैं और यहां तक कि सुंदर भी इस पिच पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे. हर्षित राणा भी खुद से काफी निराश होंगे. गेंदबाजों के पास कम स्कोर होने के बावजूद भी मैच को पलटने का बढ़िया मौका था. मगर यह कब जिम्मेदारी लेंगे? आप सिर्फ बुमराह और शमी के खेलने पर ही जीत की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: इन 4 खिलाड़ियों ने कराया पर्थ में टीम इंडिया का बंटाधार! पहले वनडे में मिली करारी हार
गिल पर भी बरसे कैफ
कैफ ने शुभमन गिल की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “यहां पर गिल का कप्तान के तौर पर टेस्ट भी था. उन्होंने कुलदीप यादव को नहीं खिलाया, जो एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. आपने हर बेस कवर करने का प्रयास किया, लेकिन सबसे अहम चीज को ही मिस कर गए. शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया. मैं कुलदीप के ना खेलने से काफी निराश हूं. कुहनमैन को दो विकेट मिले. कुलदीप को बाहर बैठाकर टीम इंडिया ने क्वालिटी के ऊपर क्वान्टिटी को ज्यादा महत्व दिया.”
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: बैन झेल चुके प्लेयर को पाकिस्तान ने दी प्लेइंग 11 में जगह, 38 साल की उम्र में हुआ डेब्यू
हार के साथ हुआ आगाज
पहले वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 26 ओवरों में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 136 रन ही लगा सकी. रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप रहे. वहीं, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. केएल राहुल और अक्षर पटेल को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे.
कंगारू टीम ने मिचेल मार्श की नाबाद 46 और जोश फिलिप की 37 रनों की उम्दा पारी के बूते लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए 21.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. पर्थ के मैदान पर भारतीय बॉलर्स भी बेअसर नजर आए, जिसका पूरा फायदा कंगारू बैटर्स ने उठाया. सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाना है.