Mitchell Starc: पर्थ के मैदान पर मिचेल स्टार्क दूसरी पारी में भी अपनी आग उगलती हुई गेंदों से कहर बरपा रहे हैं. पहली इनिंग में 7 विकेट लेने वाले स्टार्क दूसरी पारी में भी अपनी लहराती हुई गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं.
स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में वो कर दिखाया है, जो पिछले 35 साल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था. दूसरे स्पेल में लौटे स्टार्क ने 12 रनों के अंदर जो रूट और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया का जोरदार कमबैक करा दिया है.
स्टार्क ने किया बड़ा कमाल
दरअसल, बेन स्टोक्स को लगातार दूसरी पारी में भी पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में अपने 10 विकेट भी पूरे कर लिए. पिछले 35 साल में एशेज सीरीज के दौरान एक टेस्ट में 10 विकेट हॉल लेने वाले स्टार्क पहले गेंदबाज हैं. इससे पहले साल 1990-91 में खेली गई सीरीज के दौरान क्रेग मैकडरमोट ने 157 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे. स्टार्क ने पहली पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
ONE OF THE GREATEST ASHES PERFORMANCE EVER 😍
– It's 10 wicket haul for Mitchell Starc. pic.twitter.com/FHUmdDZ38P---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2025
बेन स्टोक्स को फिर भेजा पवेलियन
मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क की लहराती हुई गेंद पर स्टोक्स बल्ला लगा बैठे और गेंद सीधा स्टीव स्मिथ के हाथों में समां गई. स्टार्क ने बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पवेलियन भेजा. स्टोक्स ने अब तक स्टार्क के खिलाफ कुल 309 गेंदें खेली हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 191 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें: ‘वह खेलना चाहते थे पर…’ कितनी गंभीर शुभमन गिल की इंजरी? Rishabh Pant ने दिया बड़ा अपडेट
स्टोक्स का बैटिंग औसत स्टार्क के सामने महज 17 का रहा है, जबकि वह 11 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क ने स्टोक्स से ज्यादा बार आउट सिर्फ जॉनी बेयरस्टो को किया है. बेयरस्टो को स्टार्क 12 बार चलता कर चुके हैं.










