---विज्ञापन---

क्रिकेट

कोहली-रोहित पास, लेकिन इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर अभी भी सस्पेंस, केएल राहुल समेत कई बड़े नाम लिस्ट में शामिल

BCCI Fitness Test: रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। हालांकि, कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें बीसीसीआई की ओर से फिटनेस पर अभी हरी झंडी मिलनी बाकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 3, 2025 13:11
KL Rahul

BCCI Fitness Test: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के नए फिटनेस टेस्ट ब्रोंको को हाल ही में पास किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग कोहली ने भी इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है।

हालांकि, कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक हरी झड़ी नहीं मिली है। इस लिस्ट में केएल राहुल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इन प्लेयर्स का आंशिक टेस्ट ही हुआ है और इस महीने यह खिलाड़ी एक बार फिर फिटनेस टेस्ट से गुजरते हुए नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

राहुल समेत इन प्लेयर्स की फिटनेस पर अभी सस्पेंस

एशिया कप 2025 के आगाज से पहले बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल रहे।

हालांकि, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जिनका सिर्फ आंशिक फिटनेस टेस्ट हुआ है और यह सितंबर में दोबारा अपनी फिटनेस को साबित करेंगे। इसमें केएल राहुल, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। इसके साथ ही उन प्लेयर्स को भी फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, जो अभी इंजरी या फिर किसी बीमारी की वजह से टेस्ट नहीं दे सके थे। पंत अभी अपनी इंजरी से उबर रहे हैं। पंत इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके दाएं पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।

---विज्ञापन---

कोहली ने इंग्लैंड में पास किया टेस्ट

विराट कोहली ने अपना फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में पास किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अभी अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। विराट अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। हाालंकि, कोहली को छोड़कर सभी प्लेयर्स ने अपना फिटनेस टेस्ट भारत में पास किया है। इस मामले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि कोहली ने इंग्लैंड में फिटनेस टेस्ट देने के लिए यकीनन पहले परमिशन ले होगी।

First published on: Sep 03, 2025 01:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.