---विज्ञापन---

क्रिकेट

कप्तान मनीष पांडे की धुआंधार पारी ने टीम को दिलाई पहली जीत, महाराजा टी20 ट्रॉफी में बेंगलुरु की करारी हार

महाराजा टी20 ट्रॉफी में मनीष पांडे ने शानदार शुरुआत की। वो धुआंधार पारी खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में लेकर गए। इसी के दम पर मैसूर वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को हरा दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Aug 12, 2025 07:00
Manish Pandey
मनीष पांडे ने जड़ा अर्धशतक

Manish Pandey Incredible Knock: महाराजा टी20 ट्रॉफी की शानदार अंदाज में शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मनीष पांडे ने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम मैसूर वॉरियर्स को बड़ी जीत दिलाई। दरअसल, उनका सामना बेंगलुरु ब्लास्टर्स से हुआ था और यहां मनीष ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की। फैंस की उनपर नजर थी और उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया।

मनीष पांडे ने जड़ा शानदार अर्धशतक

महाराजा टी20 ट्रॉफी में मनीष पांडे मैसूर वॉरियर्स के कप्तान के रूप में नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे मनीष पर सभी की नजर थी। मैसूर वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने आए लेकिन उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बाद में हर्षिल धर्मानी ने पारी को संभाला और 38 रन बनाए। पांचवें नंबर पर मनीष बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय टीम 71 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। उन्होंने सुमित कुमार के साथ मिलकर विस्फोटक बल्लेबाजी की। मनीष ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 58 रन बनाए। उन्हें सुमित का बढ़िया तरह से साथ मिला, जिन्होंने नाबाद 44 रन बनाए। मनीष की कप्तानी पारी के दम पर टीम 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाने में सफल हुई।

---विज्ञापन---

मैसूर वॉरियर्स को बेंगलुरु ब्लास्टर्स पर जीत मिली

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और विकेट गिरने लगे। बेंगलुरु के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 66 रन बनाए लेकिन उन्हें क्रीज पर किसी का साथ नहीं मिला। मयंक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। उनकी टीम 19.2 ओवरों में 141 रन बनाकर ढेर हो गई। इसी के साथ मैसूर ने टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार शुरुआत की और पहला मैच जीत लिया।

---विज्ञापन---

मनीष ने न सिर्फ बढ़िया कप्तानी की, बल्कि उन्होंने फील्डिंग से भी अपना योगदान दिखाया। उन्होंने एलआर चेतन और सूरज आहूजा का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा। मैसूर अंकतालिका में इस जीत के साथ पहले पायदान पर आ गया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मनीष पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! गिल की वापसी भी तय? सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार

First published on: Aug 12, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें