Uttar Pradesh Premier League 2025: घरेलू सत्र शुरू होने से पहले कई टी20 लीग खेली जा रही हैं। जिसमें अब यूपी टी20 लीग का नाम भी शामिल हो गया है। तीसरे सीजन के पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की मेरठ मावेरिक्स और समीर रिजवी की कानपुर सुपरस्टार्स की टीमें आमने-सामने थीं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी ने सीजन के पहले मुकाबले में ही ताबड़तोड़ रन बना दिए। इस खिलाड़ी ने छक्के-चौकों की बारिश करके खुद को साबित कर दिया।
सीजन ओपनर मुकाबले में चमके माधव कौशिक
मेरठ मावेरिक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो अक्षय दुबे ने शानदार प्रदर्शन करके 26 गेंदों में 44 रन बनाए। हालांकि उनके साथी बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा बुरी तरह से फेल हो गए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रितुराज शर्मा ने 36 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि इस मुकाबले के असली हीरो माधव कौशिक बने। कौशिक ने सिर्फ 31 गेंदों में ही नाबाद 95 रनों की पारी खेली। 10 चौके और 7 छक्के जड़ने के बाद भी कौशिक शतक बनाने से चूक गए। माधव ने 306.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी के होश उड़ा दिए।
Madhav Kaushik Smash 95 Runs in Just 31 Balls Today 300+ SR, 7 Sixes,10 fours In UP T20 League Should Eyes On This Young Gun. What a beast Inning 🔥#upt20 #ipl25 #ipl2026 pic.twitter.com/gtRcRmgRgl
— 𝕳𝖆𝖗𝖎𝖓𝖉𝖊𝖗 (@its_harinder07) August 17, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच बने कौशिक
कानपुर सुपरस्टार्स की टीम जब 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें शुरुआत बेहद खराब मिली। कप्तान समीर रिजवी ने 45 रन बनाकर थोड़ी लड़ाई लड़ी। जिसमें उन्हें प्रियांशु गौतम का साथ मिला। गौतम ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए। हालांकि उसके बाद भी कानपुर की टीम 139 रन ही बना सकी और 86 रनों से मैच हार गई। वापसी कर रहे कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट अपने नाम किया वहीं रिंकू सिंह को भी 1 विकेट मिला। शानदार बल्लेबाजी के कारण माधव कौशिक को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इंजरी के कारण हुआ बाहर