Ranji Trophy 2025-26: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपनी क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. पंजाब के खिलाफ मैच की पहली पारी में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को खूब परेशान किया, लेकिन उनकी पारी जिस अंदाज में खत्म हुई उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पंजाब के एक स्पिन गेंदबाज ने उनको फिरकी के जाल में कुछ इस कदर फंसाया कि वो क्लीन बोल्ड हो गए.
Cracking delivery 💥
Harpreet Brar bowls a beauty to get the big wicket of KL Rahul 🔥
A fine stroke-filled innings of 59 (87) from Rahul ends 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/yY9bAnAsyv@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy pic.twitter.com/oq2QiqYWic---विज्ञापन---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 30, 2026
हरप्रीत ब्रार की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड
पंजाब के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरप्रीत ब्रार ने केएल राहुल को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. राहुल ने इस मैच की पहली पारी में 86 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने बेहतरीन 9 चौके जड़े. उन्होंने इस पारी में अपनी क्लास दिखाते हुए कई दर्शनीय शॉट खेले लेकिन हरप्रीत ब्रार की फिरकी के आगे उनकी एक नहीं चली. ब्रार की गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में राहुल लाइन मिस कर गए और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया.
हरप्रीत ब्रार की बेहतरीन गेंदबाजी
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले हरप्रीत ब्रार ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए 37 ओवरों में 120 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. खबर लिखे जाने तक कर्नाटक की टीम ने 8 विकेट खोकर 301 रन बना लिए हैं. कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल ने भी 64 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इसी के साथ श्रेयस गोपाल ने भी इस मैच में 71 रनों की पारी खेलकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. इससे पहले पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए हैं. कर्नाटक के लिए गेंदबाजी में विद्याधर पाटिल ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 16 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए.










