Karun Nair: लगभग 7 सालों के बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई। हालांकि वो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए। नायर को 3, 5 और नंबर 6 पर खेलने का मौका। 8 पारियों में वो सिर्फ 1 अर्धशतक ही बना पाए। सीरीज खत्म होने के बाद अब करुण ने युवा कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। वहीं इंजरी के बाद भी मैदान पर उतरे ऋषभ पंत को लेकर भी नायर ने बड़ा खुलासा किया है।
शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले करुण नायर
युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपने डेब्यू सीरीज में ही ड्रेसिंग रूम का सम्मान जीत लिया है। स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शुभमन ने जिस तरह से सभी को एकजुट रखा और जो प्रोत्साहन दिया, वह देखने लायक था। शुरुआत से ही उनकी बातचीत बिल्कुल स्पष्ट थी, एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने जो हासिल किया, उसे हासिल करने के साथ-साथ टीम का नेतृत्व भी किया। एक लीडर के तौर पर, उन्होंने गौती भाई की भावना का उदाहरण पेश किया।’
Karun Nair said "The way Shubman held everyone together & the encouragement he gave was great to see. He was crystal clear with his communication from the beginning, to achieve what he did as a batter, while also leading the team – as a leader, he exemplified the spirit of Gauti… pic.twitter.com/vFr8N838bb
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2025
ऋषभ पंत की इंजरी पर बोले करुण नायर
सीरीज में इंजरी के कारण पूरा नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए करुण नायर ने कहा, ‘ऋषभ टूटे हुए पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। यह सीरीज के सबसे यादगार क्षणों में से एक था। यह देखना सभी के लिए आश्चर्यजनक था। इससे पता चलता है कि वह कितने महान खिलाड़ी हैं, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कैसे इंसान हैं। यह टीम के दर्शन का एक बड़ा उदाहरण है, टीम के लिए सब कुछ पहले रखना, यह किसी व्यक्ति के बारे में नहीं है।’
ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार के साथ हो गया खेला, छत्तीसगढ़ के लड़के से हुई तू-तू मैं-मैं, मामले में कोहली-डिविलियर्स का नाम भी आया