---विज्ञापन---

क्रिकेट

शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले करुण नायर, ऋषभ पंत की इंजरी पर भी किया बड़ा खुलासा 

Karun Nair: सीरीज खत्म होने के बाद अब करुण ने युवा कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। वहीं इंजरी के बाद भी मैदान पर उतरे ऋषभ पंत को लेकर भी नायर ने बड़ा खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 10, 2025 13:15
Shubman Gill and Karun Nair
Shubman Gill and Karun Nair

Karun Nair: लगभग 7 सालों के बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई। हालांकि वो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए। नायर को 3, 5 और नंबर 6 पर खेलने का मौका। 8 पारियों में वो सिर्फ 1 अर्धशतक ही बना पाए। सीरीज खत्म होने के बाद अब करुण ने युवा कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। वहीं इंजरी के बाद भी मैदान पर उतरे ऋषभ पंत को लेकर भी नायर ने बड़ा खुलासा किया है। 

शुभमन गिल की कप्तानी पर बोले करुण नायर 

युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपने डेब्यू सीरीज में ही ड्रेसिंग रूम का सम्मान जीत लिया है। स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘शुभमन ने जिस तरह से सभी को एकजुट रखा और जो प्रोत्साहन दिया, वह देखने लायक था। शुरुआत से ही उनकी बातचीत बिल्कुल स्पष्ट थी, एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने जो हासिल किया, उसे हासिल करने के साथ-साथ टीम का नेतृत्व भी किया। एक लीडर के तौर पर, उन्होंने गौती भाई की भावना का उदाहरण पेश किया।’ 

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत की इंजरी पर बोले करुण नायर 

सीरीज में इंजरी के कारण पूरा नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए करुण नायर ने कहा, ‘ऋषभ टूटे हुए पैर के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। यह सीरीज के सबसे यादगार क्षणों में से एक था। यह देखना सभी के लिए आश्चर्यजनक था। इससे पता चलता है कि वह कितने महान खिलाड़ी हैं, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कैसे इंसान हैं। यह टीम के दर्शन का एक बड़ा उदाहरण है, टीम के लिए सब कुछ पहले रखना, यह किसी व्यक्ति के बारे में नहीं है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार के साथ हो गया खेला, छत्तीसगढ़ के लड़के से हुई तू-तू मैं-मैं, मामले में कोहली-डिविलियर्स का नाम भी आया

First published on: Aug 10, 2025 01:15 PM

संबंधित खबरें