John Mooney Afghanistan: एशिया कप 2025 के आगाज से ठीक पहले अफगानिस्तान की टीम में आयरलैंड के पूर्व खिलाड़ी की एंट्री हुई है। नाम है जॉन मूनी। मूनी को अफगानिस्तान टीम के फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मूनी इससे पहले भी अफगानिस्तान टीम के साथ 2018 से लेकर 2019 तक काम कर चुके हैं।
उन्होंने आयरलैंड की ओर से कुल 91 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें तीन वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल रहे। इसके साथ ही वह दो टी-20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा रहे। मूनी इससे पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला टीम के साथ भी रह चुके हैं।
आयरलैंड को मिला नया फील्डिंग कोच
अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 से पहले आयरलैंड के पूर्व प्लेयर जॉन मूनी को बतौर फील्डिंग कोच टीम से जोड़ा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। मूनी 2018 से लेकर 2019 के बीच भी अफगानिस्तान टीम के साथ रह चुके हैं। मूनी ने आयरलैंड की ओर से कुल 91 इंटरनेशनल मैच खेले।
New Additions to the AfghanAtalan Setup! 🚨
John Mooney ➡️ New Fielding Coach
Nirmalan Thanabalasingam ➡️ New Physiotherapist
🔗: https://t.co/iLWc3LdcBN#AfghanAtalan | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/dhgUVAsZtH---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 27, 2025
वह 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे। इसके साथ ही उन्होंने आयरलैंड की तरफ से दो टी-20 वर्ल्ड कप भी खेले। मूनी के पास इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से लेवल 3, 2 और एक का कोचिंग सर्टिफिकेट मौजूद है। मूनी इससे पहले साल 2019 में वेस्टइंडीज और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।
निर्मलन की भी हुई एंट्री
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निर्मलन थानाबालासिंगम को भी बतौर फिजियोथेरेपिस्ट टीम से जोड़ा है। निर्मलन के पास फिजियोथेरेपिस्ट में मास्टर डिग्री है। वह इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ रह चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम अभी अबु धाबी में ट्रेनिंग कर रही है।
एशिया कप के आगाज से पहले अफगानिस्तान पाकिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का आगाज 29 अगस्त से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है। अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज 9 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी।