Joe Root Century: 13 साल, 30 पारियों के बाद आखिरकार जो रूट का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. कंगारू सरजमीं पर रूट का वनवास खत्म हो चुका है. गाबा के मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जो अब तक नहीं हो सका था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रूट के बल्ले से जोरदार शतक निकला है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रूट की यह पहली टेस्ट सेंचुरी भी है. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर रूट ने चौका जमाते हुए अपने टेस्ट करियर का 40वां शतक जमाया.
जो रूट ने ठोका शतक
जो रूट ने कंगारू सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक का सूखा खत्म कर दिया है. 30 पारियों के बाद रूट के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सेंचुरी आई है. बेन डकेट और ओली पोप के सस्ते में पवेलियन लौटने के चलते रूट को पारी के तीसरे ही ओवर में मैदान पर उतरना पड़ा. स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज चट्टान की तरफ खड़ा रहा और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जैक क्राउली के साथ मिलकर 117 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी का सिलेक्टर्स को करारा जवाब! टी-20 टीम से नजरअंदाज होने के बाद बरपाया कहर
क्राउली के आउट होने के बाद रूट ने मोर्चा संभाले रखा और अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला शतक जमाया. रूट को कंगारू धरती पर पहली सेंचुरी लगाने में 13 साल लग गए. हालांकि, गाबा में उनका सालों का इतंजार खत्म हो गया.
रूट के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
जो रूट गाबा के मैदान पर टेस्ट के पहले दिन सेंचुरी लगाने वाले शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड की ओर से सेंचुरी जमाने वाले रूट कुल 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट को ऑस्ट्रेलिया में पहली सेंचुरी लगाने के लिए 16 टेस्ट मैच और कुल 30 पारियां लगीं. हालांकि, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स रूट का साथ निभा सके. ब्रूक 31 रन आउट हुए, तो स्टोक्स के खाते में 19 रन आए. वहीं, जेमी स्मिथ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.










