---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स में Joe Root की दिखी ‘क्लास’, यह मुकाम हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस ऐतिहासिक मैदान पर एक और अर्धशतक ठोक डाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 10, 2025 21:12
Joe Root

Joe Root: लॉर्ड्स के मैदान पर जो रूट के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई है। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हुए वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आजतक नहीं पहुंच सका है। रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स में एक और अर्धशतक जमाया। इस फिफ्टी के साथ ही रूट ने जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। रूट जब क्रीज पर उतरे तो इंग्लैंड की टीम 44 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी। हालांकि, उन्होंने ओली पोप के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी जमाई।

रूट के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलते हुए 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रूट इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। एक टीम के खिलाफ 3 हजार रन पूरे करने वाले रूट महज तीसरे बल्लेबाज बने हैं। रूट से पहले यह मुकाम गैरी सोबर्स और सचिन तेंदुलकर हासिल कर चुके हैं। सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 3214 रन जड़े थे, जबकि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन ठोके। रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को इस मैच में भी कायम रखा। रूट ने अपने करियर में 103वीं बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन 119 बार पचास से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

एलिस्टर कुक को छोड़ा पीछे

जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर 18वीं हाफ सेंचुरी जड़ने के साथ ही एलिस्टर कुक को भी पीछे छोड़ दिया है। कुक के नाम इस ग्राउंड पर 17 फिफ्टी दर्ज है। इसके साथ ही रूट ने लॉर्ड्स में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। टेस्ट में रूट के बल्ले से यह 67वीं फिफ्टी निकली। 44 के स्कोर पर दो विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही इंग्लैंड की पारी को रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। पोप 44 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक रूट 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और लॉर्ड्स में एक और शतकीय पारी की ओर बढ़ रहे हैं।

First published on: Jul 10, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें