---विज्ञापन---

क्रिकेट

2025 में कितने दिन खेले, कितने दिन आराम? ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह का आ गया रिपोर्ट कार्ड

Days Jasprit Bumrah Played 2025: जसप्रीत बुमराह का चोट से पुराना नाता है. वो कई बार चोटिल होने के कारण बड़ी-बड़ी सीरीज मिस करते हुए नजर आए हैं. 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी बुमराह नजर नहीं आए थे. जसप्रीत ने इस साल सीमित क्रिकेट खेला है. वो कुछ ही दिन मैदान पर उतरे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी बुमराह नजर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं कि वो 2025 में कितने दिन खेले हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 7, 2025 13:29
Jasprit Bumrah Work Report 2025
जसप्रीत बुमराह की वर्क रिपोर्ट

Jasprit Bumrah 2025 Work Report: जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं. बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं, तो विरोधी टीम के प्लेयर्स की टेंशन बढ़ जाती है. बुमराह पिछले कुछ सालों में कई बार चोटिल हुए हैं. बुमराह टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं और इसी वजह से BCCI उनके वर्कलोड को मैनेज करने की कोशिश करता है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस साल सीमित मैच ही खेले हैं और ज्यादातर समय उन्होंने आराम किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है लेकिन वो टी20 श्रृंखला का हिस्सा रहेंगे. इस सीरीज से पहले आइए उनके रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डालते हैं.

जसप्रीत बुमराह ने 2025 में खेले सिर्फ 22 मैच

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. उन्हें कमर में चोट आई थी और इसी वजह से उन्हें लंबे समय तक बाहर रहना पड़ा. बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसा बड़ा टूर्नामेंट मिस किया. बाद में खबर आई कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा. बुमराह ने IPL द्वारा दोबारा मैदान पर वापसी की. बुमराह ने 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग में 12 मैच खेले और कुछ मुकाबलों में उन्हें आराम दिया गया.

---विज्ञापन---

जसप्रीत ने टीम इंडिया के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी द्वारा वापसी की. हालांकि, बुमराह ने पहले ही बता दिया था कि उनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा और वो सिर्फ 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगे. बुमराह के वर्कलोड को एशिया कप में भी मैनेज किया गया, जहां टीम इंडिया ने 7 मैच खेले और वो सिर्फ 5 का हिस्सा रहे. दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है और बुमराह यहां खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी बात ये है कि बुमराह ने 2023 में एक भी वनडे नहीं खेला है.

जसप्रीत का 2025 में प्रदर्शन

फॉर्मेट मैच पारी ओवर मेडन ओवर विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टेस्ट 58149.426195/74
टी20 5518.1072/18
IPL121247.30184/22

ये भी पढ़ें:- गौतम पर लगे रोहित, विराट और अश्विन को रिटायर कराने के गंभीर आरोप, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ठोका दावा

---विज्ञापन---

कितने दिन खेले, कितने दिन किया आराम?

जसप्रीत बुमराह 2025 में IPL और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर मात्र 22 मैच खेले हैं. अगर दिनों की बात करें, तो वो कुल 38 दिन क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. टेस्ट में उन्होंने 5 मैचों में कुल 21 दिन भाग लिया है. 2025 में अभी तक 278 दिन हुए हैं और इसमें से बुमराह मात्र 38 दिन क्रिकेट के मैदान पर नजर आए हैं. इस हिसाब से देखा जाए, तो उन्होंने 240 दिन आराम या अभ्यास किया है. वो बेहतर कम प्रतियोगी क्रिकेट खेले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की बात समझ में आती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलना निराशाजनक बात है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह टेस्ट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जसप्रीत को वहां आराम दिया जा सकता था, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बिना भी टीम उतर सकती थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को बुमराह के बिना टक्कर देना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:- ‘वो टीम इंडिया पर बोझ हैं…’, स्टार ऑलराउंडर हुए इग्नोर, तो भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, गंभीर-अगरकर पर फूटा गुस्सा

First published on: Oct 07, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.