Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स के मैदान पर जसप्रीत बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन में फेंक गए पहले ही स्पेल में बुमराह ने अंग्रेजों को दिन में तारे दिखा दिए। बुमराह की हवा में लहराती हुई गेंदों का इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह ने दो ओवर के अंदर ही जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को पवेलियन की राह दिखा दी। जस्सी के आगे स्टोक्स और रूट तो चारों खाने चित हो गए। वोक्स को भारतीय तेज गेंदबाज ने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया।
बुमराह ने बरपाया कहर
टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत जो रूट ने चौके के साथ की। चार रन बटोरते ही रूट ने लॉर्ड्स में अपना 8वां शतक पूरा किया। हालांकि, पहले सेशन में इंग्लैंड टीम के लिए यह आखिरी खुशी का पल था। बुमराह ने सबसे पहले इंग्लिश कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई। स्टोक्स जस्सी की हवा में लहराई गेंद से पूरी तरह से चकमा खा गए और बॉल उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। बुमराह अगले ओवर में लौटे तो उन्होंने जो रूट की शतकीय पारी का अंत कर दिया।
THE GREATEST – JASPRIT BUMRAH 🫡 pic.twitter.com/gxjQxL4unl
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
---विज्ञापन---
रूट बुमराह की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी। क्रिस वोक्स को तो इंडियन बॉलर ने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। दो ओवर में ही बुमराह ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करके रख डाला।
Jasprit Bumrah gets the No.1 Test batter on Day 1 and the No.2 Test batter on Day 2. 🐐
Elite bowling, elite consistency — Bumrah continues to dominate the world’s best.⁰#INDvsENG #ENGvIND— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) July 11, 2025
11वीं बार झटका रूट का विकेट
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर जो रूट के लिए काल साबित हुए। जस्सी ने 11वीं बार रूट को टेस्ट क्रिकेट में पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह के खिलाफ रूट ने अब तक 612 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होने 311 रन बनाए हैं, लेकिन 11 बार पवेलियन भी लौटे हैं। टेस्ट में बुमराह रूट को सबसे ज्यादा बार पवेलियन की राह दिखाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पैट कमिंस और बुमराह दोनों ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को 11 बार चलता किया है।