Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जस्सी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। 2 मैचों में अब तक बुमराह 12 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट निकाले थे, जबकि बल्ले से भी टीम की हार को टालने का पूरा प्रयास किया था। अब चर्चा यह है कि क्या बुमराह चौथे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं?
सीरीज के आगाज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि बुमराह इस दौरे पर सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलेंगे। बुमराह दो टेस्ट अभी ही खेल चुके हैं। हालांकि, सीरीज दांव पर है और ऐसे में बुमराह के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलने की पूरी उम्मीद है। अब अगर भारतीय तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट में मैदान पर उतरा, तो वह ईशांत शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को धराशायी कर देंगे।
पीछे छूटेंगे ईशांत शर्मा
दरअसल, इंग्लैंड की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है। ईशांत ने इंग्लिश सरजमीं पर कुल 51 विकेट निकाले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। जस्सी 49 विकेट निकाल चुके हैं। अब अगर चौथे टेस्ट में बुमराह तीन विकेट और निकालने में सफल रहते हैं, तो वह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। ईशांत-बुमराह के बाद 43 विकेट के साथ कपिल देव तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं, मोहम्मद शमी 42 विकेट लेकर चौथे नंबर पर काबिज हैं।
चौथा टेस्ट खेलेंगे बुमराह?
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट में बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। हालांकि, टीम इंडिया के सहायक कोच ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि जस्सी इस मैच में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट का कहना है कि सीरीज दांव पर लगी हुई है और ऐसे में बुमराह का चौथे टेस्ट में खेलना जरूरी है। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे हो चुकी है। यही वजह है कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया बुमराह को बाहर बैठाने का रिस्क नहीं लेना चाहती है।