---विज्ञापन---

क्रिकेट

Jasprit Bumrah Birthday: 5 साल की उम्र में पिता को खोया, एक शर्ट-जूते में की प्रैक्टिस, बुमराह कैसे बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज?

Jasprit Bumrah Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आज जन्मदिन है. वो 32 साल के हो चुके हैं और पूरी दुनिया के बल्लेबाज बुमराह को खेलने से डरते हैं. बुमराह का सफर आसान नहीं रहा है. बचपन में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था. उनके एक्शन पर भी सवाल उठे. उनका सफर आसान नहीं रहा है. आइए उनकी कहानी पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 6, 2025 09:43
Jasprit Bumrah Birthday
बुमराह का कठिन सफर

Jasprit Bumrah Birthday: जसप्रीत बुमराह आज दुनिया के नंबर 1 तेज गेंदबाज हैं. बुमराह अपने अजीबोगरीब एक्शन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. बुमराह काफी किफायती साबित होते हैं और टीम इंडिया ने कई सारे मैच उनकी गेंदबाजी के दम पर जीते हैं. बुमराह का दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. आज उनका 32वां जन्मदिन है, तो आइए उनके सफर के बारे में बात करते हैं.

5 साल की उम्र में अपने पिता को खोया

जसप्रीत बुमराह का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में 6 दिसंबर 1993 को हुआ था. वो जब करीब 5 साल के थे, तब उनके पिता जसबीर सिंह का निधन हो गया. उनकी मां दलजीत बुमराह एक स्कूल में प्रिंसिपल थीं और उन्होंने बुमराह को अकेले पाला. जसप्रीत का बचपन आर्थिक तंगी में बीता और बताया जाता है कि वो एक ही टी-शर्ट और जूते में अभ्यास करते थे. वो हर दिन उसे धोकर दोबारा अगले दिन पहनते थे. काफी समय तक उन्होंने क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए ये किया.

---विज्ञापन---

कैसे क्रिकेट खेलना किया शुरू?

जसप्रीत बुमराह को शुरुआत से वसीम अकरम और ब्रेट ली पसंद थे. उन्होंने टेनिस बॉल से खेलना शुरू किया था और उनका गेंदबाजी एक्शन एकदम अजीब था. 14-15 साल की उम्र में उन्होंने अकादमी में कदम रखा. अनोखे एक्शन के कारण बल्लेबाजों के लिए उन्हें समझना मुश्किल हो गया था. कई लोगों ने उनका एक्शन बदलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अपनी खासियत को जारी रखा.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विशाखापत्तनम में कोहली-रोहित मचाएंगे धमाल! बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास डेब्यू और IPL में मौका

19 साल की उम्र में जसप्रीत बुमराह ने 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में गुजरात के लिए डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले ही मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे. इसी सीजन में वो गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसी कारण IPL स्काउट्स की उनपर नजर गई. मुंबई इंडियंस ने 2013 के IPL ऑक्शन में 10 लाख रूपये में उन्हें खरीदा था. इसके बाद बुमराह अपनी गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के सबसे अहम गेंदबाज बन गए.

बने टीम इंडिया के सबसे बड़े गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. इसके बाद से बुमराह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पारी की शुरुआत हो, मिडल ओवर हो या डेथ ओवर्स, बुमराह हर जगह गेंद से परफॉर्म करते हैं और किफायती रहते हैं. इसी कारण वो आज दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. नीचे उनके अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं:

प्रारूप मैच विकेट औसत इकोनॉमी 5 विकेट हॉल
टेस्ट 5223419.792.7716
वनडे 8914923.554.592
T20I809918.116.360

ये भी पढ़ें:- सूर्या-अभिषेक नहीं, ये धुरंधर बनाएगा टीम इंडिया को T20 World Cup चैंपियन! पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

First published on: Dec 06, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.