Ishan Kishan Jharkhand Captain: इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान किशन की बल्ले-बल्ले हो गई है. ईशान को धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में झारखंड का कप्तान नियुक्त किया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है, जिसका खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को इंदौर में खेला जाना है. झारखंड की टीम अपने अभियान का आगाज दिल्ली के खिलाफ करेगी.
ईशान किशन को मिली कप्तानी
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में ईशान किशन झारखंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ईशान हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में इंडिया-ए का हिस्सा रहे थे. तीसरे मुकाबले में ईशान का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 53 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी.
हालांकि, ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. गौरतलब है कि ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में ना खेलने की इच्छा जताई थी. इसके बाद बीसीसीआई ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, इस बार ईशान की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तो वापसी हुई है, लेकिन वह अभी भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले अग्निपरीक्षा से गुजरेंगे शुभमन गिल, टीम इंडिया की अटकी होंगी सांसें!
ईशान के पास वापसी का मौका
ईशान किशन के पास सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत की टी-20 टीम में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा. अगले साल की शुरुआत में ही भारत की सरजमीं पर टी-20 विश्व कप खेला जाना है. ऐसे में अगर ईशान इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने में सफल रहते हैं, तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. ईशान का बल्ला अगर बोलता है, तो इसका फायदा उन्हें आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मिल सकता है.










