---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: ‘महामुकाबले में अर्शदीप को हर हाल में खिलाओ, बुमराह का जोड़ीदार बनाओ’, इरफान पठान ने की सलाह

Arshdeep IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 4 राउंड का रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. इरफान पठान की चाहत है कि इस महामुकाबले में अर्शदीप सिंह को बुमराह के जोड़ीदार के तौर पर मैदान पर उतारा जाए. अर्शदीप को ओमान के खिलाफ मौका मिला था, लेकिन वह खासे महंगे साबित हुए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 21, 2025 16:35
Arshdeep Singh

Arshdeep IND vs PAK: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. 21 सितंबर को 8 बजे से पहले दफ्तर से घर आना जरूरी है. 14 तारीख को भले ही जंग एकतरफा रही थी, लेकिन इस बार का संडे सुपर संडे होने वाला है. एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत एक बार फिर पाकिस्तान के साथ होनी है. टूर्नामेंट में हुई पहली भिड़ंत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी.

महामुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ओमान के खिलाफ खेलने वाले अर्शदीप को अंतिम ग्यारह में जगह मिलेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि अर्शदीप को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलना चाहिए.

---विज्ञापन---

‘अर्शदीप को मिलना चाहिए चांस’

इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए अर्शदीप को टीम में चांस देने की वकालत की. उन्होंने कहा, “मैंने जो एशिया कप की शुरुआत से पहले कहा था मैं अपने उन्हीं शब्दों पर कायम हूं. मैं चाहता हूं कि अर्शदीप जसप्रीत बुमराह के साथ खेलें, क्योंकि एक समय पर ऐसी सिचुएशन आएगी जब आपको एक दूसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी. जब बॉल गीली हो जाती है और आप प्रेशर में होते हैं, तो क्या हार्दिक या फिर शिवम दुबे छह की छह गेंद यॉर्कर डाल सकते हैं?”

कुछ खास नहीं रहा था अर्शदीप का प्रदर्शन

हालांकि, ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह लय से भटके हुए नजर आए थे. चार ओवर के स्पेल में अर्शदीप ने 37 रन लुटाए थे और उनकी झोली में महज एक विकेट आया था. मगर बाएं हाथ के यह फास्ट बॉलर इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का सबसे धांसू गेंदबाज है. अर्शदीप भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. अर्शदीप अपना दिन होने पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने का दमखम रखते हैं और वह अपनी काबिलियत का नमूना कई बार पेश कर चुके हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 21, 2025 04:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.