Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कुछ समय पहले जसप्रीत बुमराह की आलोचना की थी। इसी बीच उन्होंने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट और अपनी पसंद से मैच चुनने के बारे में बात की थी। अब पठान ने इसी विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सफाई देते हुए बताया कि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट से नहीं है, बल्कि सीमित ओवर फेंकने से दिक्कत है।
बुमराह की आलोचना पर पठान ने क्या कहा?
इरफान पठान ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद बुमराह की आलोचना की थी। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके कहने का मतलब कुछ और था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि काफी सारे लोग उनके (जसप्रीत बुमराह) एटीट्यूड पर सवाल खड़े करते हैं। ऐसा नहीं है। मैं ऐसे व्यक्ति से सवाल क्यों करूंगा, जो टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देता है। खासकर कमर की चोट के बाद, जहां अन्य लोग ये फॉर्मेट छोड़ देते हैं। मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा। कोई इतना बेवकूफ नहीं है। मैं यह कह रहा हूं कि जब तक आप फील्ड पर हैं, आप पूरी जान झोंक देते हैं। मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब तक इसी तरह से गेंदबाजी (सिर्फ 5-6 ओवर के स्पेल) को मैनेज किया जाएगा, तब तक हमें लंबे समय तक अपने पक्ष में फैसले नहीं मिलेंगे।’
बुमराह को डालने होंगे लंबे स्पेल
इरफान पठान ने यह भी कहा कि बुमराह अगर किसी मैच में खेल रहे हैं, तो उन्हें लंबे स्पेल डालने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर टीम इंडिया को मैच अपने पक्ष में करने हैं, तो इस बात पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, ‘हम उनके वर्कलोड को मैनेज कर लेंगे लेकिन लॉर्ड्स जैसे महत्वपूर्ण टेस्ट में भी आप वर्कलोड के बारे में सोचेंगे, तो नतीजा कैसा आएगा? जब जरूरत हो, आप उसे आगे बढ़ा सकते हैं। रिकवरी और मैनेजमेंट गेम के बाद हो सकता है। अगर आप सिर्फ तीन मैच खेल रहे हैं और उनमें भी आप कुछ ही ओवरों के स्पेल डाल रहे हैं, तो टीम के लिए मुश्किलें पैदा होती है।’
ये भी पढ़ें:- PAK vs AFG: राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर ‘धोया’, 243.75 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन