---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 Auction Highlights: कैमरून ग्रीन रहे सबसे महंगे खिलाड़ी, तो भारतीय अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी हुई करोड़ों की बारिश

IPL Mini Auction 2026 Highlights: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में हुआ. विदेशी प्लेयर्स से ज्यादा नीलामी में इंडियन अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. कैमरून ग्रीन इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 17, 2025 00:02
IPL 2026 Mini Auction
IPL 2026 Mini Auction

IPL 2026 Nilami Highlights: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबु धाबी के एतिहाद एरिना में हुआ. विदेशी प्लेयर्स से ज्यादा नीलामी में इंडियन अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. कैमरून ग्रीन इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने.

ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, मथीशा पथिराना के लिए भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये लुटाए. वहीं, लियाम लिविंगस्टन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये खर्च किए.

---विज्ञापन---

भारत के दो अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने मालामाल बनाया. दोनों ही प्लेयर्स को सीएसके ने 14.20 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार पर भी करोड़ों की बरसात हुई.

आरसीबी के लिए खेलेंगे वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर आगामी सीजन में विराट कोहली के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे. वेंकटेश को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है.

---विज्ञापन---

शॉ-सरफराज को मिला खरीदार

पृथ्वी शॉ और सरफराज खान को भी आखिर में खरीदार मिल गया. शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, तो सरफराज की सीएसके में एंट्री हुई है.

21:12 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: जेमिसन रहे ऑक्शन में बिकने वाले आखिरी खिलाड़ी

काइल जेमिसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीद लिया है और वह ऑक्शन में बिकने वाले आखिरी प्लेयर रहे. इसके साथ ही आईपीएल 2026 ऑक्शन का अंत हो गया है.

21:07 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: कुलदीप राजस्थान में शामिल

कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया है.

21:05 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: बैंटन की गुजरात में एंट्री

टॉम बैंटन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

21:03 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: दिल्ली में शामिल हुए पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को आखिरकार खरीदार मिल गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया है.

20:41 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: जैक एडवर्ड्स हैदराबाद में शामिल

जैक एडवर्ड्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

20:30 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: इंग्लिस लखनऊ में शामिल

जोश इंग्लिस लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गर्दा उड़ाते हुए नजर आएंगे. इंग्लिश को 8.6 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा है.

20:25 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: बेन ड्वार्शुइस पंजाब में शामिल

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस को खरीद लिया है. 4.4 करोड़ में यह फास्ट बॉलर पंजाब के लिए अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाता हुआ नजर आएगा.

20:18 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: राहुल चेन्नई में शामिल

राहुल चाहर को 5.2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राहुल इस सीजन चेपॉक में अपनी घूमती गेंदों से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे.

20:12 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: शिवम मावी हैदराबाद में शामिल

शिवम मावी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख में ही खरीद लिया है.

20:11 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: हेनरी की हुई सीएसके में एंट्री

मैट हेनरी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. यह स्मार्ट बाय है, क्योंकि हेनरी की गिनती बढ़िया गेंदबाजों में की जाती है.

20:10 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: रचिन रविंद्र की केकेआर में एंट्री

रचिन रविंद्र को केकेआर ने बेस प्राइस में खरीद लिया है.

20:09 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: 13 करोड़ में हैदराबाद के लिए खेलेंगे लिविंगस्टन

लियाम लिविंगस्टन की बल्ले-बल्ले हो गई है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये खर्च कर डाले हैं.

20:04 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: सरफराज चेन्नई में शामिल, शॉ को नहीं मिली खरीदार

सरफराज खान को आखिरकार खरीदार मिल गया है. सरफराज आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे हैं.

19:26 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: सार्थक की हुई केकेआर में एंट्री

सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की केकेआर खेमे में एंट्री हो गई है. सार्थक को कोलकाता ने 30 लाख में खरीदा है.

19:13 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: कूपर कॉनली पंजाब में शामिल

कूपर कॉनली को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कॉनली को ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट माना जा रहा है.

19:05 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: सलिल भी बने करोड़पति

सलिल अरोड़ा को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बल्ले से धमाल मचाने का इनाम मिला है. सलिल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ में खरीद लिया है.

19:03 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: मंगेश की हुई आरसीबी में एंट्री

मंगेश यादव के लिए आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. मंगेश को आखिर में आरसीबी ने 5.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

18:57 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: अक्षत रघुवंशी को लखनऊ ने खरीदा

अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. रघुवंशी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाते हैं.

18:53 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: केकेआर के हुए मुस्ताफिजुर

मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जोर तो बहुत लगाया, लेकिन वह उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं कर सके.

18:47 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: सीफर्ट केकेआर में हुए शामिल

टिम सीफर्ट को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. यह शानदार बाय है, क्योंकि सीफर्ट अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

18:45 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: 7 करोड़ में गुजरात के हुए गुजरात

जेसन होल्डर को 7 करोड़ रुपये खर्च करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

18:37 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: केकेआर में शामिल हुए राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी की फिर से केकेआर में एंट्री हो गई है. राहुल को बेस प्राइस पर केकेआर ने खरीद लिया है.

18:36 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: केकेआर के हुए निशंका

पाथुम निशंका के लिए केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली है. आखिर में बाजी दिल्ली ने मारी और निशंका को 4 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया.

17:35 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: राजस्थान की जर्सी में खेलेंगे विग्नेश

विग्नेश पुथुर को राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. पिछले सीजन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे.

17:34 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: प्रशांत केकेआर में शामिल

प्रशांत सोलंकी को 30 लाख में केकेआर ने खरीद लिया है.

17:28 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: नमन पर लखनऊ ने खर्च किए एक करोड़

नमन तिवारी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक करोड़ में खरीद लिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन अच्छी स्विंग करा सकते हैं और उनके पास पेस भी है.

17:25 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: कार्तिक त्यागी केकेआर में शामिल

केकेआर ने कार्तिक त्यागी को सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया है. कोलकाता की गेंदबाजी अब काफी मजबूत दिखाई दे रही है.

17:24 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: अशोक शर्मा गुजरात के खेमे में शामिल

अशोक शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 90 लाख रुपये में ही खरीद लिया है. यह एक स्मार्ट बाय है और गुजरात ने आज ऑक्शन में पहला खिलाड़ी खरीदा है.

17:18 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: तेजस्वी के लिए केकेआर ने बहाया पानी की तरह पैसा

तेजस्वी सिंह को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

17:15 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: मुकुल भी बने करोड़पति

मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

17:11 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: कार्तिक शर्मा को मिले 14.20 करोड़

कार्तिक शर्मा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने पानी की तरह पैसा बहाते हुए उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

17:00 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: प्रशांत वीर बने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर

प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं. प्रशांत की किस्मत रातोंरात चमक गई है और ऊपर से चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार खेमा भी मिल गया है.

16:57 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ में सीएसके ने खरीदा

प्रशांत वीर के नाम पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने जमकर बोली लगाई. इसके बाद राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हो गई. प्रशांत को आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14..20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

16:47 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: आकिब डार बने करोड़पति

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब डार की रातोंरात किस्मत पलट गई है. आकिब के नाम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ की बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम से जोड़ा है.

16:17 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: यश धुल को भी नहीं मिला खरीदार

यश धुल के नाम पर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यश ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, लेकिन फिर भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका है.

16:16 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: अनमोलप्रीत रहे अनसोल्ड

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अनमोलप्रीत सिंह को खरीदार नहीं मिल सका है. यह थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है. अनमोलप्रीत सैयद मुश्ताक में भी अच्छी लय में चल रहे हैं.

16:14 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: अकील हुसैन की चेन्नई में हुए एंट्री

अकील हुसैन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया है.

16:13 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: बिश्नोई राजस्थान के लिए मचाएंगे धमाल

रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. बिश्नोई के लिए इससे बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकिन राजस्थान ने उन्हें उम्मीद से काफी कम पैसे में खरीद लिया है.

16:05 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: बिश्नोई पर शुरू हुई बोली

रवि बिश्नोई के लिए बोली शुरू हो चुकी है. बिश्नोई के नाम पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

16:03 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: चाहर अनसोल्ड

राहुल चाहर के नाम पर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. चाहर अच्छे गेंदबाज हैं और उनका रिकॉर्ड दमदार भी रहा है.

16:02 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: नॉर्किया की लखनऊ खेमे में एंट्री

एनरिक नॉर्कियो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सिर्फ 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. यह शानदार बाय है और एलएसजी को इसका फायदा यकीनन मिलेगा.

16:00 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: केकेआर ने पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा

मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने खरीद लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पथिराना को 18 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

15:55 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: पथिराना पर बोली शुरू

मथीशा पथिराना के लिए बोली शुरू हो चुकी है. दिल्ली और लखनऊ के बीच जंग जारी है.

15:51 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: आरसीबी के हुए डफी

आरसीबी ने जैकब डफी को सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया है. यह अच्छा बाय है, क्योंकि डफी की हालिा फॉर्म काफी अच्छी है.

15:50 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: आकाशदीप अनसोल्ड

आकाशदीप के नाम पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यह थोड़ा चौंकाने वाला है.

15:50 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: हेनरी अनसोल्ड

मैट हेनरी अनसोल्ड रहे हैं. हेनरी अच्छे गेंदबाज हैं और अपनी बॉलिंग से किसी भी मैच को पलट सकते हैं. हालांकि, फिर भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

15:35 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: दिलचस्प रहा है अब तक का ऑक्शन

अभी तक की कहानी यह रही है कि कैमरून ग्रीन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, वेंकटेश अय्यर अब विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, रचिन रविंद्र, बेयरस्टो, गुरबाज जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं.

15:27 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: डकेट की दिल्ली में हुई एंट्री

बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीद लिया है. दिल्ली ने यहां पर बहुत समझदारी दिखाई है और यह स्मार्ट बाय है.

15:25 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: बेयरस्टो-गुरबाज अनसोल्ड

जॉनी बेयरस्टो और गुरबाज अनसोल्ड रहे हैं. किसी भी टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के नाम में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

15:25 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction LIVE: मुंबई के हुए डिकॉक

क्विंटन डिकॉक को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 1 करोड़ में खरीद लिया है. डिकॉक कमाल की फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

First published on: Dec 16, 2025 09:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.