---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL ऑक्शन से 1005 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, अब रेस में सिर्फ इतने नाम

IPL 2026 Auction: बीसीसीआई ने IPL ऑक्शन से पहले 350 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है, जो ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. 1355 प्लेयर्स ने नीलामी के लिए रजिस्टर किया था लेकिन मात्र 350 लोगों को मौका मिला है. क्विंटन डी कॉक समेत कुछ खिलाड़ियों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पहले नीलामी के लिए रजिस्टर नहीं किया था.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 9, 2025 08:52
IPL 2026 Auction
IPL 2026 ऑक्शन

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्टर किया था. BCCI द्वारा ये लिस्ट सभी टीमों को दी जाती है, ताकि वो कुछ नाम चुन पाए. अब BCCI ने ऑक्शन से पहले 350 खिलाड़ियों को चुना है, जो IPL ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. 1005 प्लेयर्स की छुट्टी हो गई है और अब उन्हें अगले साल अपनी किस्मत आजमानी होगी. आपको बता दें कि कुछ प्लेयर्स ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया था लेकिन BCCI ने उन्हें फाइनल लिस्ट में जगह दी है.

BCCI ने बनाई 350 प्लेयर्स की लिस्ट

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि BCCI ने 350 प्लेयर्स की बनाई है और क्विंटन डी कॉक को भी इसमें जगह मिली है, क्योंकि एक टीम ने उनका नाम जोड़ने की इच्छा जताई थी. बता दें कि पिछले साल उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये थी लेकिन इस बार उन्होंने 1 करोड़ बेस प्राइज के साथ आने का फैसला किया है. बता दें कि पहले कैप प्लेयर्स के लिए बोली लगेगी और फिर अनकैप प्लेयर्स नीलामी का हिस्सा बनेंगे. 71 से 350 नंबर के प्लेयर्स एक्सिलरेशन राउंड का हिस्सा होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: तीसरे एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए तगड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर

---विज्ञापन---

कब शुरू होगा IPL ऑक्शन?

IPL 2026 के ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को होने वाला है. अबू धाबी की इतिहेड एरीना में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की नीलामी होगी और भारत में दोपहर 2:30 बजे से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस ऑक्शन का आनंद ले सकते हैं.

IPL 2026 ऑक्शन में 350 प्लेयर्स की लिस्ट में जुड़े नए नाम

विदेशी खिलाड़ी: अरब गुल, माइल्स हैमंड, डैन लेटगन, क्विंटन डी कॉक, कॉनर एजथेरहुइजन, जॉर्ज लिंडे, बायंदा मजोला, ट्रैवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, डुनिथ वेलालेज, अकीम अगस्ते.

भारतीय खिलाड़ी: सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुरमिल मटकर, नमन पुष्पक, परीक्षित वलसांगकर, पूरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेकावत.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार है पक्की? आंकड़े देख चिंता में होंगे कोच-कप्तान

First published on: Dec 09, 2025 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.