---विज्ञापन---

क्रिकेट

4 पारियों में सिर्फ 27 रन… IPL में मचाया बल्ले से हाहाकार, लेकिन इंग्लैंड पहुंचते ही हुई बत्ती गुल

Under-19 Team India: आईपीएल के प्रदर्शन के कारण ही आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से रन नहीं आए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 7, 2025 17:50
Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

Under-19 Team India: आईपीएल 2025 में 17 वर्षीय मुंबई के स्टार आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। जहां पर उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल के प्रदर्शन के कारण ही आयुष को इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया था। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से रन नहीं आए। इंग्लिश सरजमीं पर पहुंचते ही इनकी बत्ती गुल हो गई है।

आयुष म्हात्रे हुए बुरी तरह से फेल 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ वनडे मैच में आयुष म्हात्रे ने 21 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे मैच में तो म्हात्रे अपना खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान आयुष ने तीसरे मैच में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन चौथे मैच में वापसी करते हुए भी सिर्फ 5 रन ही बनाए हैं। अब यूथ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान म्हात्रे सिर्फ 1 रन ही बना सके हैं। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में पहले से ही 3-1 से जीत चुकी है, लेकिन आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करके अंडर-19 टीम आत्मविश्वास के साथ टेस्ट सीरीज खेलना चाहेगी।

---विज्ञापन---

आईपीएल में बल्ले से चमके थे आयुष म्हात्रे 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में आयुष ने 7 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 34.29 की औसत से 240 रन बनाए थे। इस दौरान 1 अर्धशतक जड़ने वाले म्हात्रे ने 188.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। म्हात्रे के पास हालांकि टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके कमबैक करने का बड़ा मौका है। आयुष मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही अलग प्रभाव डाल रहे हैं। जिसके कारण ही इस दौरे पर उनके फेल से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ अभी आयुष म्हात्रे को अपना खेल और बेहतर करने की जरूरत नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया ने कैसे किया सेलिब्रेट? कोच गौतम गंभीर का दिखा अलग अंदाज

First published on: Jul 07, 2025 05:43 PM

संबंधित खबरें