---विज्ञापन---

क्रिकेट

ILT20: इस टीम ने चमकाई पीयूष चावला की किस्मत, 38 साल की उम्र में यहां दिखाएंगे जलवा

Piyush Chawla joins Abu Dhabi Knight Riders: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला अब विदेशी लीग में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्हें अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 1, 2025 09:17
Piyush Chawla joins Abu Dhabi Knight Riders
Piyush Chawla joins Abu Dhabi Knight Riders

Piyush Chawla joins Abu Dhabi Knight Riders: टीम इंडिया से संन्यास ले चुका एक और अनुभवी खिलाड़ी विदेशी लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. ये कोई और नहीं बल्कि भारत के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं. लंबे समय तक आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले चावला अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के अगले यानी सीजन में नजर आएंगे. उन्हें अबू धाबी नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

बाएं हाथ के लेग स्पिनर पीयूष चावला का नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से जुड़ाव नया नहीं है. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं और टीम के दो खिताबी सफर (2012 और 2014) के गवाह भी रहे हैं. यही वजह है कि अबू धाबी नाइट राइडर्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी है. फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि चावला अपनी फिरकी से कमाल करेंगे और टीम को पहला खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे. इंटरनेशनल लीग टी20 में ADKR एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

---विज्ञापन---

ILT20 में खेलने वाले तीसरे भारतीय हैं चावला

जब माना जा रहा था कि 38 साल के चावला का क्रिकेट करियर अब खत्म है तब उन्हें ILT20 में खेलने का मौका मिला है. वो इस लीग में कदम रखने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले दिनेश कार्तिक शारजाह वॉरियर्ज का हिस्सा हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन को भी इस बार ऑक्शन के जरिए टीम मिलने वाली है. अश्विन, चावला और दिनेश कार्तिक ये तीनों खिलाड़ी भारत की ओर से संन्यास ले चुके हैं और अब विदेशी लीग्स में नई पारी खेल रहे हैं.

IPL में कैसा रहा पीयूष चावला का शानदार?

पीयूष चावला ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 26.60 की औसत से कुल 192 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला.

टीम इंडिया के लिए कुल 35 मैच खेले

पीयूष चावला इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 35 मैच खेले, जिसमें 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 शामिल हैं, हालांकि अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं चला, लेकिन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम में कौन-कौन?

अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने पीयूष चावला को अपना दूसरा वाइल्डकार्ड पिक चुना है. उनसे पहले टीम जेसन होल्डर को वाइल्डकार्ड के जरिए अपने पाले में लाने में सफल रही थी. आने वाले सीजन के लिए यह टीम पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है, लेकिन अब तक जो भी खिलाड़ी इसमें जुड़े हैं उनमें लियाम लिविंगस्टोन, एलेक्स हेल्स, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, फिल साल्ट जैसे बड़े नाम हैं. इनके अलावा अलीशान शरातू, शेरफेन रदरफोर्ड का नाम भी शामिल है. नीलामी में ये टीम और भी प्लेयर खरीदेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन गिल? महज 3 पारियों में करना होगा चमत्कार

IND W vs SL W: विश्व कप के पहले ही मैच में कारपेंटर की बेटी का धमाल, रच दिया इतिहास

First published on: Oct 01, 2025 09:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.