---विज्ञापन---

क्रिकेट

India’s most successful ODI captain: धोनी, विराट या फिर रोहित, कौन है वनडे का सबसे सफल कप्तान? एक क्लिक में जान लीजिए जवाब

India's most successful ODI captain: वनडे में भारत के लिए सबसे सफल कप्तान कौन है? अगर आप भी इस वाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां हम आपके लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी तीनों दिग्गजों का कप्तानी रिकॉर्ड लाए हैं, जो ये बताता है कि इनमें सबसे बेस्ट कौन रहा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 5, 2025 08:43
India's most successful ODI captain
India's most successful ODI captain

India’s most successful ODI captain: भारतीय क्रिकेट के वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कई दिग्गज कप्तान आए और गए. इस लिस्ट में कपिल देव से लेकर सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन रोहित शर्मा इन सबसे आगे रहे. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने न सिर्फ लगातार जीत दर्ज की बल्कि बड़े टूर्नामेंटों में भी शानदार प्रदर्शन किया. 75 प्रतिशत से ज्यादा जीत के रिकॉर्ड के साथ रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे सफल वनडे हैं, एमएस धोनी और विराट कोहली से उनका रिकॉर्ड कहीं बेहतर है.

यहां रोहित शर्मा की बात इसलिए क्योंकि अब वो वनडे कप्तान नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. शुभमन गिल को नया लीडर चुना गया है. मतलब ये कि गिल टेस्ट के साथ ही अब वनडे के कप्तान भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित-विराट बतौर बैटर दिखेंगे. इस फैसले के पीछे की जो वजह सामने आई है वो ये कि सिलेक्टर्स गिल को 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले पूरी तरह से तैयार करना है.

---विज्ञापन---

रोहित, विराट और धोनी में से कौन है बेस्ट?

भारतीय क्रिकेट में जब भी वनडे में सफल कप्तानों की बात होती है तो एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित का नाम आता है. इन्हीं तीनों दिग्गजों की कप्तानी में भारत ने ज्यादा वनडे मैच खेले हैं. आपको जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि एमएस धोनी और विराट से कहीं ज्यादा बेहतर आंकड़े रोहित के हैं.

---विज्ञापन---

एमएस धोनी ने कितने मैच जिताए?

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने देश को तीन आईसीसी ट्रॉफियां (टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013) दिलाईं. धोनी ने 200 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 110 मैच जीते. 74 हारे. 5 टाई भी रहे. 11 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला. धोनी का जीत प्रतिशत 55% रहा है.

विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड देखिए

विराट कोहली ने 2017 में एमएस धोनी से वनडे कप्तानी की बागडोर संभाली थी. अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को 95 में से 65 मैच जिताए. इनमें से 27 हारे. कोहली का जीत प्रतिशत 68.42% रहा.

रोहित शर्मा सबसे बेस्ट हैं

रोहित शर्मा वनडे के सबसे सफल कप्तान हैं. सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड किसी भी लिहाज से कमाल से कम नहीं रहा. रोहित ने विराट के बाद वनडे की कमान संभाली थी और कुल 56 में से 42 मैच जिताए. 12 में हार मिली. एक मैच टाई रहा और एक का नतीजा नहीं निकल पाया. रोहित का जीत प्रतिशत 75% रहा है, जो वनडे में किसी भी भारतीय कप्तानों में सबसे ज्यादा है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया. इतना ही नहीं वो भारत को एशिया कप (2018, 2023) और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले कप्तान भी रहे.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते ये 5 बड़े खिताब, 2018 से 2025 तक रहा जलवा

IND W vs PAK W Weather Report: रद्द हो सकता है मुकाबला, जानें कोलंबों के मौसम का हाल

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स को मिली हार, नैनीताल ने 20 रनों से जीता मुकाबला

First published on: Oct 05, 2025 08:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.