---विज्ञापन---

क्रिकेट

एजबेस्टन में जो हुआ वो लॉर्ड्स में नहीं होगा! टीम इंडिया सावधान, इंग्लैंड का नया मास्टर प्लान तैयार

IND vs ENG: हेडिंग्ले और एजबेस्टन में जो नहीं हुआ वो लॉर्ड्स में होता हुआ दिखाई देगा। टीम इंडिया के कोच ने बल्लेबाजों को सतर्क रहने की सलाह दे डाली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 8, 2025 22:16
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। हेडिंग्ले में मेजबान टीम का जलवा रहा, तो एजबेस्टन में शुभमन गिल की सेना का राज रहा। अब कारवां लॉर्ड्स पहुंच चुका है। इंग्लैंड के सबसे ऐतिहासिक मैदान पर सीरीज में आगे निकलने की होड़ होगी। पहले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों ने खूब गदर मचाया। 400 और 500 रनों का आंकड़ा तक छुआ गया। हालांकि, लॉर्ड्स में कहानी एकदम अलग होगी।

लॉर्ड्स में होगा ‘खेला’

हेडिंग्ले और एजबेस्टन में तो बल्लेबाजों की खूब चांदी हुई थी। सपाट विकेट का फायदा दोनों ही टीमों के बैटर्स ने बखूबी उठाया। मगर लॉर्ड्स में यह नजारा देखने को नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर पिच की जो पहली तस्वीर सामने आई है, उसमें सिर्फ और सिर्फ हरी घास दिख रही है। हरी घास यानी तेज गेंदबाजों के लिए मदद। टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कबूली है। उन्होंने कहा, “पिच काफी ग्रीन है। हमको इसका ठीक आइडिया कल लग पाएगा जब घास को काटा जाएगा। पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार हैं। बल्लेबाजों का माइंडसेट सबसे अहम होगा।”

---विज्ञापन---

बल्लेबाजों की जमकर की तारीफ

भारतीय बल्लेबाजी कोच ने टीम इंडिया के बैटर्स की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “भारतीय बल्लेबाजों के पास काफी स्किल मौजूद हैं। वह बिना कुछ अतिरिक्त किए ही चार के आसपास की रनगति से रन बना रहे हैं।” हालांकि, कोटक ने बैटर्स के दमदार प्रदर्शन का क्रेडिट खुद लेने से साफतौर पर इनकार कर दिया। कोच ने कहा, “मैं बल्लेबाजों के रन बनाने का क्रेडिट नहीं लेना चाहता हूं। यह उनकी काबिलियत है। लॉर्ड्स की विकेट जरूर चैलेंजिंग होगी, लेकिन इसके बारे में हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। पहली इनिंग में इंडियन बैटर्स ने 587 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। वहीं, दूसरी पारी में 427 रन बनाने के बाद कप्तान गिल ने इनिंग को डिक्लेयर करने का फैसला लिया था।

First published on: Jul 08, 2025 10:16 PM

संबंधित खबरें