पांचवें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का ऐज लगा और गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई. रोहित की 14 रन की पारी का अंत हो गया.
टीम इंडिया का स्कोर: 40-1 (4.5 ओवर)
---विज्ञापन---

India vs South Africa 2nd ODI Live Cricket Match Score and Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच शुरू हो गया है. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से ये मुकाबला लाइव प्रसारित हो रहा है. भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में हुए पहले वनडे मैच में 17 रन से हराया. अब टीम इंडिया का लक्ष्य दूसरा मैच जीतकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अपने नाम करना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फैंस की नजर टिकी हैं. मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां उपलब्ध है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर वनडे की पिच पर सभी की नजर है. रांची में जहां बल्लेबाजों को पूरी तरह से मदद मिली थी, वहीं रायपुर में चीजें अलग होंगी. ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. सिर्फ तेज गेंदबाज ही नहीं बल्कि स्पिनर्स भी यहां कमाल करते हैं. ऐसे में शायद मुकाबले में बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिले.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट-गंभीर के बीच बढ़ी टेंशन! रायपुर वनडे से पहले ‘किंग’ ने किया हेड कोच को इग्नोर?
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में मौसम एकदम साफ रहने वाला है. बारिश की संभावना ना के बराबर है, वहीं तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. ये फैंस के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि वो बिना किसी बाधा के इस मुकाबले का आनंद ले पाएंगे. बता दें कि मुकाबले के दौरान शाम में ओस आने की उम्मीद है, जिससे गेंदबाजी मुश्किल होगी और दूसरी पारी में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. टीम इंडिया दूसरे वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेगी.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
पांचवें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का ऐज लगा और गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई. रोहित की 14 रन की पारी का अंत हो गया.
टीम इंडिया का स्कोर: 40-1 (4.5 ओवर)
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की शुरुआत अच्छी रही है. साउथ अफ्रीका ने काफी एक्स्ट्रा रन दिए और इसी कारण 2 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 22 रन हो गया.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर पहला ओवर डाल रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव आएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से रायपुर से प्रसारित होगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें दूसरा वनडे मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में मौसम एकदम साफ है. बारिश की संभावना नहीं है और फैंस पूरे 50-50 ओवर का मैच देखने की उम्मीद लगा सकते हैं.
टीम इंडिया पिछला मैच जीतकर आ रही है और ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव करना सही नहीं होगा. साउथ अफ्रीका की टीम में चेंज हो सकता है और कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में उन्होंने कमाल किया है. रायपुर के फैंस भी दोनों से बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे.
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।