TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ODI WC 2023 IND vs NED: बारिश के चलते भारत का दूसरा वार्म अप मैच भी रद्द, टीम इंडिया की नहीं हो सकी प्रैक्टिस

India vs Netherlands ODI World Cup 2023 Warm up live: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले मंगलवार को भारत और नीदरलैंड के बीच वार्म-अप मैच होना था। इसमें टॉस बारिश के चलते देरी से होने का अनुमान था। मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम में किया जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द […]

India vs Netherlands ODI World Cup 2023 Warm up live: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले मंगलवार को भारत और नीदरलैंड के बीच वार्म-अप मैच होना था। इसमें टॉस बारिश के चलते देरी से होने का अनुमान था। मैच का आयोजन तिरुवनंतपुरम में किया जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द कर दिया गया है। भारत का पहला वार्म अप मुकाबला भी रद्द हो गया था, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला था। ऐसे में भारतीय टीम एक भी मुकाबले में प्रैक्टिस नहीं कर सकी। दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम का लक्ष्य घरेलू टीम के खिलाफ कुछ गुणवत्तापूर्ण मैच अभ्यास प्राप्त करना होगा। डच टीम अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत कर रही है, और वे आज मैदान पर अपना 'ए' गेम लाने के लिए उत्सुक थे। ये भी पढ़ें:- MS Dhoni: आय..हाय…धोनी ने नए हेयरस्टाइल से ढाया कहर, काली टी शर्ट पर काला चश्मा, फैंस बोले- छा गए गुरु

दोनों ही टीमों के वार्म-अप मैच हुए रद्द

नीदरलैंड ने पिछले शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला किया, लेकिन 2023 विश्व कप का वह अभ्यास मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत का अभ्यास मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

India vs Netherlands pitch report: कैसी है पिच?

तिरुवनंतपुरम की परिस्थितियों से बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस स्थल ने दो एकदिवसीय मैचों की मेजबानी की है, जिसमें भारत दोनों मैचों में विजयी रहा है। इस साल की शुरुआत में इस स्थान पर खेले गए एकदिवसीय मैच में, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 390/5 का स्कोर बनाया और फिर उन्हें 73 रनों पर आउट कर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---