शुभमन गिल के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया। जिसके कारण ही चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। हालांकि इंग्लिश टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे नजर आ रही है।
IND vs ENG 4th Test Day 5 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला गया। जहां पर बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन ही बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम ने 669 रन बनाकर 311 रनों की लीड पर हासिल कर ली। दूसरी पारी में टीम इंडिया जीरो के स्कोर पर 2 विकेट भी गंवा चुकी थी। ऐसे में भारत हार के बेहद करीब नजर आ रहा था।
कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी लेते हुए 103 रनों की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 90 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 101 रनों की अहम पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 107 रनों की पारी खेली। जिसके कारण टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। टीम इंडिया 114 रन आगे निकल चुकी थी। उस समय दोनों टीमों ने मैच ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया। हालांकि सीरीज में अभी भी इंग्लिश टीम 2-1 से आगे नजर आ रही है।
रवींद्र जडेजा के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी शतक जड़ दिया है। सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा है।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा है।
टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा दोनों ही शतक के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया को मुकाबला ड्रॉ करने का ऑफर दिया। जिसे शतक के करीब नजर आ रहे रवींद्र जडेजा ने ठुकरा दिया।
टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के आखिरी दिन का फाइनल सेशन अब शुरू हो गया है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की हार टाल दी है। जिसके कारण ये मुकाबला अब ड्रॉ होने के ओर बढ़ रहा है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के आखिरी दिन दूसरा सेशन भी टीम इंडिया के ही नाम रहा। वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड की लीड उतार दी है। फिलहाल ये टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के कारण ही टीम इंडिया ने 2 रनों की लीड इंग्लैंड पर चढ़ा दी है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया 60 रनों से पीछे चल रही है।
मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। जहां पर अब दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। मैदान पर इस समय वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच के आखिरी दिन लंच तक नाजुक स्थिति में पहुंच गई है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन ही बना सकी है। अभी भी टीम 88 रनों से पीछे है। ऐसे में फैंस को चोटिल ऋषभ पंत से ही मैच ड्रॉ कराने की उम्मीद है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को उस समय सबसे बड़ा झटका लगा, जब कप्तान शुभमन गिल 103 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। गिल जोफ्रा आर्चर का शिकार बने हैं।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक जड़ा है। जिसके कारण टीम इंडिया फिलहाल आरमदायक स्थिति में नजर आ रही है।
मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। जहां पर सभी की नजरें कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर टिकी हैं।
सीरीज को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत इस मुकाबले में हारता है, तो इंग्लिश टीम 3-1 से सीरीज हार जाएगी।
मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत मुश्किल है, लेकिन भारतीय टीम मैच को ड्रॉ जरूर करा सकती है। इसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को तीनों सेशन खेलने पड़ेंगे।
पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था, हालांकि बाद में वे दर्द में भी बल्लेबाजी करने आए थे। अब दूसरी पारी में भी पंत बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
2 विकेट जल्दी गिरने के बाद चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 172 रनों की साझेदारी हुई।
पांचवें दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो सकती है। जिसके चलते पांचवें दिन का खेल देरी से शुरू हो सकता है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
चौथे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर समाप्त हुई। जिसके चलते इंग्लैंड ने 311 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने शतक लगाए थे।