IND vs NZ: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच आज तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. ऐसे समय में आधी टीम नागपुर में भी पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. जिसकी शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी सीरीज होने वाली है. जिसके लिए अब सभी खिलाड़ी नागपुर में पहुंच गए हैं.
नागपुर पहुंचे टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड के खिलाड़ी
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अब नागपुर पहुंचने लगे हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी अभी भी इंदौर में तीसरा वनडे मैच खेल रहे हैं. हालांकि टी20 टीम के बहुत कम खिलाड़ी ही वनडे टीम में नजर आ रहे हैं. जिसमें श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ही नजर आ रहे हैं. बाकी सभी खिलाड़ी नागपुर 17 जनवरी को ही पहुंच गए हैं. आज से सभी खिलाड़ी मैदान पर अपना अभ्यास भी शुरू कर सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है. ऐसे में सभी खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी लय हासिल करना चाहेंगे. जिसके साथ वो आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट में जा सके.
#WATCH | Maharashtra: Team India arrives in Nagpur ahead of the first T20 match against New Zealand. The match is scheduled to be played on 21st January at Vidarbha Cricket Association Stadium in Jamtha, Nagpur. pic.twitter.com/s5LLpYxh7i
— ANI (@ANI) January 17, 2026
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैचों के लिए), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: एक फैसला जो बन गया आयुष बदोनी के लिए वरदान, इस वजह से खुल गए टीम इंडिया के दरवाजे
यहां पर देखें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
21 जनवरी- पहला मैच- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर- शाम 7 बजे
23 जनवरी- दूसरा मैच- शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर- शाम 7 बजे
25 जनवरी- तीसरा मैच- बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी- शाम 7 बजे
28 जनवरी- चौथा मैच- डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे
31 जनवरी- पांचवां मैच- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, प्रसिद्ध कृष्णा पर गिरी गाज, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री










