IND vs PAK Handshake: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीनों ही मैचों में हैंडशेक विवाद ने जमकर चर्चा बटोरी थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पड़ोसी मुल्क के प्लेयर्स संग हाथ मिलाने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. इसके बाद महिला वनडे विश्व कप में भी इंडिया और पाकिस्तान टीम की कप्तान ने एक-दूसरे से हैंडशेक नहीं किया था.
हालांकि, मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जोहर कप में इस विवाद का अंत होता हुआ दिखाई दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दोनों ही टीमों के प्लेयर्स एक-दूसरे से हाई-फाइव करते हुए दिखाई दिए. यह नजारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार होने लगी है.
खत्म हुआ हैंडशेक विवाद!
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी नो हैंडशेक विवाद का अंत सुल्तान जोहर कप में हो गया है. मलेशिया में भारत की पुरुष जूनियर हॉकी टीम पाकिस्तान से भिड़ रही है. मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हैंडशेक तो नहीं किया, लेकिन हाई-फाइव करते हुए जरूर नजर आए. गौरतलब है कि पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं.
Indian 🇮🇳 and Pakistani 🇵🇰 players had a hand shake before the start of Sultan of Johor Cup Hockey Match 😮 pic.twitter.com/gWMutT6ote
---विज्ञापन---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 14, 2025
यही कारण था कि एशिया कप 2025 में इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था. टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान ने हाथ नहीं मिलाया था. वहीं, मैच के बाद भी प्लेयर्स ने हैंडशेक नहीं किया था. टीम इंडिया के इस बर्ताव की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत भी की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: घर में टीम इंडिया ‘बब्बर शेर’, एक और सीरीज जीतकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, वेस्टइंडीज का हाल बेहाल
महिला वर्ल्ड कप में भी जारी था नो हैंडशेक
सिर्फ एशिया कप ही नहीं, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान की प्लेयर्स ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय पर फातिमा सना से हैंडशेक नहीं किया था. माना जा रहा था कि हॉकी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अपने प्लेयर्स को पहले से हैंडशेक विवाद को लेकर मानसिक तौर पर तैयार रहने की हिदायत दी थी.