---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे IND-W vs SA-W मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स

IND-W vs SA-W: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 10वें मैच में भारतीय टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होनी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है. टीम का बॉलिंग अटैक कमाल की फॉर्म में दिखाई दिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 8, 2025 18:25
IND-W vs SA-W

IND-W vs SA-W: जीत के विजय रथ पर सवार हरमनप्रीत एंड कंपनी महिला वनडे विश्व कप 2025 के अपने अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को धूल चटाई थी, तो दूसरे मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद डाला था. दीप्ति शर्मा अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में दिखाई दी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 25 रनों की अहम पारी भी खेली थी. वहीं, क्रांति गौड़ भी अपनी बॉलिंग से प्रभावित करने में सफल रही हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराते हुए टूर्नामेंट में जीत का स्वाद चख लिया है.

IND-W vs SA-W हेड टू हेड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 15 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, तो 9 मैचों में मैदान प्रोटियाज टीम ने मारा है. यानी हरमन की सेना साउथ अफ्रीका पर इस फॉर्मेट में हावी रही है. अब भारतीय टीम के सामने इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, धोखा देने वाली बात पर भी खुलकर बोला भारतीय गेंदबाज

IND-W vs SA-W मैच कब खेला जाएगा?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.

---विज्ञापन---

IND-W vs SA-W मैच कहां खेला जाएगा?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND-W vs SA-W मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे.

IND-W vs SA-W मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे. बस आपके पास जियो का नंबर होना चाहिए और उसमें रिचार्ज होने पर आप इस इस मैच और पूरे वर्ल्ड कप का मजा फ्री में ले पाएंगे.

First published on: Oct 08, 2025 06:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.