---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

Live Cricket Score | IND W vs SA W Final: संभलकर बैटिंग कर रहीं मंधाना और शेफाली, 3 ओवर बाद टीम इंडिया 13/0

India Women vs South Africa Women Final Live Score and Updates: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ हो रही है. साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था. हरमनप्रीत एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी, तो प्रोटियाज टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदा था.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 2, 2025 17:13
IND W vs SA W Final Live Score and Updates

IND W vs SA W Women World Cup 2025 Final Live Cricket Score: महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ हो रही है. साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

सेमीफाइनल में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करते हुए सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. जेमिमा रोड्रिग्स जीत की नायक रही थीं और उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में धो डाला था. दोनों टीमों के बीच आज खिताबी मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

---विज्ञापन---

IND W vs SA W Records and Head to Head

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इसमें से 20 में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है, जबकि सिर्फ 13 मैचों में प्रोटियाज टीम को जीत नसीब हुई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: पहला Womens World Cup जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

India Women vs South Africa Women Final Playing XI

टीम इंडिया प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ट, ताज़मिन ब्रित्स, एनी बॉश, सुने लूस, मैरिजेन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेट कीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्राइऑन, नदीन डी क्लर्क, आयाबांगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W Final: अगर टीम इंडिया ने कर डाला ये 3 काम, तो साउथ अफ्रीका का हो जाएगा काम तमाम

IND-W vs SA-W Final Live: Where to Watch Live Streaming

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉस्टार पर उठा सकेंगे.

17:15 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: संभलकर खेल रहीं मंधाना-शेफाली

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं. तीन ओवर बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 13 रन लग चुके हैं. बारिश के कारण पिच में अभी नमी है और टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की यह अप्रोच इस समय बिल्कुल ठीक है.

17:10 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 2 ओवर बाद टीम इंडिया 7/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और शेफाली वर्मा ने बाउंड्री का खाता खोल दिया है. शेफाली 6 रन पर पहुंच गई हैं, जबकि मंधाना एक रन बनाकर क्रीज पर आंखें जमाने में जुटी हुई हैं.

17:04 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया की पारी शुरू

टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है और शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. मारिजाने कैप पहला ओवर डाल रही हैं.

16:51 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: मंधाना से बड़ी पारी की आस

टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी है ऐसे में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मंधाना के लिए भी यह वर्ल्ड कप बल्ले से कमाल का गुजरा है.

16:39 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ट, ताज़मिन ब्रित्स, एनी बॉश, सुने लूस, मैरिजेन कैप, सिनालो जाफ्टा (विकेट कीपर), एनेरी डर्कसेन, क्लो ट्राइऑन, नदीन डी क्लर्क, आयाबांगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

16:36 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: बिना किसी बदलाव के उतरी है टीम इंडिया

टीम इंडिया प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

16:33 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

16:11 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: इतने बजे शुरू होगा मैच

नवी मुंबई में अगर आप भी फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे हैं या टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बारिश के बावजूद खिताबी मुकाबले के ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है. अब चार बजकर 32 मिनट पर टॉस का सिक्का उछलेगा और पहली गेंद 5 बजे फेंकी जाएगी.

16:00 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: हटाए जा रहे कवर्स

चलिए आखिरकार आपकी और हमारी दुआ कबूल हो गई है. बारिश थम चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. धीरे-धीरे सूरज भी बाहर आ रहा है. यानी जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.

15:51 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final: थमने का नाम नहीं ले रही बारिश

नवी मुंबई में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. फैन्स अभी भी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इंद्र देव का मूड जल्द से जल्द सही हो जाए, तो उन्हें रोमांचक मुकाबला देखने को मिले. हालांकि, अभी तक कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है. मगर उम्मीद पर तो दुनिया कायम है और हम भी बारिश थमने की आस लगाए बैठे हैं. अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

15:38 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W LIVE: फिर शुरू हुई झमाझम बारिश

नवी मुंबई में फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. यानी फैन्स को फाइनल मैच के आगाज का अभी और इंतजार करना होगा. कवर्स मैदान पर लौट आए हैं.

15:23 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: जल्द नवी मुंबई में रुक सकती है बारिश

फाइनल मैच की उम्मीद कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. नवी मुंबई में बारिश की रफ्तार कम हो गई है. जिसके कारण ही मैदान से पानी हटाने का काम भी शुरू हो गया है. जिससे पानी रुकने के फौरन बाद मैच शुरू किया जा सके.

15:01 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: बारिश के कारण मैच में होगी और देरी

बारिश के कारण 30 मिनट मैच देरी से होने वाला था. उसके लिए टॉस 3 बजे होना था, लेकिन बारिश के कारण ऐसा अब नहीं होगा. 3 बजे टॉस नहीं हो पाएगा. बारिश रूकने के बाद ही अब नया टाइम आ सकता है. जिसका सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं.

14:44 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 3 बजे नहीं शुरू होगा मैच

लगातार बारिश होने के कारण फाइनल मुकाबला 3 बजे नहीं शुरू हो पाएगा. बारिश के कारण टॉस 3 बजे हो सकता है. वहीं मैच 3:30 बजे मैच शुरू हो सकता है. हालांकि उसके लिए बारिश का रूकना जरूरी है.

14:13 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: नवी मुंबई में नहीं रुक रही है बारिश

फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डालने वाली है. नवी मुंबई में फिलहाल बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण मैच के शुरू होने में थोड़ी बहुत देरी हो सकती है.

13:55 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: मैच हुआ रद्द तो कौन होगा विनर?

नवी मुंबई में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. अगर ये बारिश नहीं रुकती है, तो मैच रिजर्व डे की तरफ जा सकता है. रिजर्व डे के दिन भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में दोनों दिन मैच नहीं हो पाने पर फाइनल रद्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी.

13:39 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: नवी मुंबई से फैंस के लिए आई बुरी खबर

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाना है. जहां पर मौजूदा समय में तेज बारिश हो रही है. अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो मैच रिजर्व डे की ओर बढ़ सकता है.

13:22 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

नवी मुंबई में आज बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है. फैंस उम्मीद करेंगे कि आज पूरे 100 मैच का मैच देखने को मिले.

यहां पर पढ़ें मौसम रिपोर्ट:Women’s World Cup: फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर! मौसम अपडेट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

13:04 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: फाइनल मुकाबले में कैसी होगी पिच?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं. इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां फैंस जानना चाहते हैं.

यहां पढ़ें मैच से जुड़ी सभी जानकारी:IND W vs SA W Final: खिताबी सूखा खत्म करने उतरेगी दोनों टीमें, जानें प्लेइंग XI, हेड टू हेड और पिच-वेदर की पूरी जानकारी

12:51 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: फाइनल से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं तैयार

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अब अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. फाइनल से पहले उन्होंने इस बारे में बात भी की है.

हरमनप्रीत कौर का स्टेटमेंट यहां पढ़ें:IND W vs SA W Final: फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने भरी जीत की हुंकार, कहा- ‘हम जानते हैं हार का गम, लेकिन इस बार…’

12:37 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लीग स्टेज में अफ्रीका से हारी थी इंडिया

इस टूर्नामेंट में जब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ था. उस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में बदला भी लेना चाहेगी.

12:00 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: जेमिमा से फिर होगी धमाकेदार पारी की आस

जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई थी. बस यह काम उन्हें एक बार फिर फाइनल में भी करके दिखाना होगा. हरमनप्रीत से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

11:59 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लहरा दो आज तिरंगा

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में धोया था. वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में भारतीय टीम ने सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया था. बस फाइनल में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद आज पूरा देश कर रहा है.

11:57 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: इतिहास रचने का सुनहरा मौका

साल 2017 में जो सपना अधूरा रह गया था आज उसे पूरा करने का सुनहरा मौका है. दूसरा मौका सिर्फ कहानियां देती हैं ऐसे हम सभी ने सुना है, लेकिन किस्मत ने भारत की बेटियों को भी नया इतिहास लिखने का चांस दिया है. नमस्कार स्वागत है आपका महिला वनडे विश्व कप 2025 की खिताबी जंग के लाइव ब्लॉग में और मैं हूं शुभम मिश्रा. दोनों ही टीमें कमाल की क्रिकेट खेलकर फाइनल तक पहुंची हैं. रोमांच की हदें आज पार होंगी इस बात की पूरी-पूरी उम्मीद है.

First published on: Nov 02, 2025 11:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.