---विज्ञापन---

क्रिकेट

Highlights | IND W vs SA W Final: खत्म हुआ सालों का इंतजार, टीम इंडिया पहली बार बनी चैंपियन, साउथ अफ्रीका को दी फाइनल में मात

India Women vs South Africa Women Final Highlights टीम इंडिया ने सालों का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया है. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियन बन गई है. टीम इंडिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 3, 2025 01:35
Team India Champion

IND W vs SA W Women World Cup 2025 Final Highlights: टीम इंडिया ने सालों का इंतजार आखिरकार खत्म कर दिया है. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार चैंपियन बन गई है. टीम इंडिया से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रन बनाकर ढेर हो गई.

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले. बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 101 रनों की लाजवाब पारी खेली, लेकिन वह टीम को चैंपियन नहीं बना सकीं. वहीं, शेफाली वर्मा ने दो विकेट अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

इससे पहले बल्लेबाजी में भारतीय टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रनों का योगदान दिया. स्मृति मंधाना ने 45 रनों का योगदान दिया. अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन जड़े, जिसके दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाने में सफल रही.

---विज्ञापन---
00:12 (IST) 3 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: मैदान पर झूम रहीं इंडियन प्लेयर्स

किसी की आंख में आंसू में है, तो कोई खुशी से झूम रहा है. इस जीत के लिए टीम इंडिया ने कई साल इंतजार किया था और 2017 में फाइनल में ही टीम इंडिया का सपना चकनाचूर हुआ था. मगर डीवाई पाटिल स्टेडियम पर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है.

00:03 (IST) 3 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन

जो सालों-साल नहीं हो सका था वो हरमनप्रीत एंड कंपनी ने आज कर दिखाया है। टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में 52 रनों से हरा दिया है.

23:54 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 44 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 232/8

44 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 232 रन लग चुके हैं. अगले 6 ओवरों में जीत के लिए प्रोटियाज टीम को 67 रनों की दरकार है.

23:44 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: दीप्ति ने पलटी बाजी

दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका को आठवां झटका दे दिया है. अब टीम इंडिया का पहली बार चैंपियन बनना तय सा लग रहा है. क्लो ट्राईओन 9 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

23:41 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लौरा वोल्वार्ट आउट

टीम इंडिया के हाथ सबसे बड़ा विकेट लग गया है. लौरा वोल्वार्ट की 101 रनों की पारी का अंत दीप्ति शर्मा ने कर दिया है. भारतीय टीम ने अब चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

23:34 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लौरा का शतक पूरा

लौरा वोल्वार्ट ने अपना शतक पूरा कर लिया है. सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतक लगाने वाली लौरा महज दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. कमाल की पारी मगर उनके लिहाज से अभी काम अधूरा है.

23:32 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: डर्कसेन क्लीन बोल्ड

डर्कसेन को दीप्ति शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. यह बड़ा विकेट है और सही समय पर टीम इंडिया के हाथ लगा है. साउथ अफ्रीका ने अपना छठा विकेट 209 के स्कोर पर गंवा दिया है. भारतीय टीम ने एक बार फिर जोरदार कमबैक किया है.

23:29 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: डर्कसेन-लौरा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

डर्कसेन और लौरा वोल्वार्ट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. यह मैच अब बेहद रोमांचक हो चला है. लौरा 94 पर पहुंच गई हैं और उनका साथ डर्कसेन 34 रन बनाकर दे रही हैं.

23:20 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लौरा बनी हुई हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

साउथ अफ्रीका को अब अगली 84 गेंदों में जीत के लिए 113 रनों की दरकार है. टीम इंडिया के लिए दिक्कत की बात यही है कि लौरा अभी भी क्रीज पर खड़ी हुई हैं. एनेरी डर्कसेन भी 25 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुकी हैं.

23:08 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 17 ओवर में 124 रनों की दरकार

175 पहुंच गया है अब साउथ अफ्रीका का स्कोर. अगले 17 ओवर में जीत के लिए टीम को 124 रनों की दरकार है. टीम इंडिया के लिहाज से बुरी खबर यह है कि लौरा वोल्वार्ट अभी भी क्रीज पर खड़ी हुई हैं और 81 रन बना चुकी हैं.

22:54 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W: दीप्ति ने दिलाई सफलता

दीप्ति शर्मा ने सिनालो जाफ्ता को 16 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. अब साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. भारतीय टीम ने मैच पर शिकंजा कस लिया है.

22:51 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 29 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 146/4

29 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 146 रन लग चुके हैं. कप्तान लौरा 73 पर पहुंच गई हैं और उनका साथ जाफ्ता 15 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं.

22:30 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: शेफाली ने कराया कमबैक

बल्ले के बाद शेफाली वर्मा फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए गेंद से कमाल करके दिखा रही हैं. एक और विकेट शेफाली की झोली में आ गया है और इस बार मारिजाने कैप पवेलियन लौटी हैं. कैप सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुई हैं और यह विकेट बहुत बड़ा है.

22:22 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: काम कर गया मास्टर प्लान

सुने लुस को शेफाली वर्मा ने पवेलियन की राह दिखा दी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर का मास्टर प्लान टीम इंडिया के लिए काम कर गया है. लुस 25 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

22:15 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 19 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 109/2

19 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 109 रन लग गए हैं. लौरा वोल्वार्ट 60 पर पहुंच गई हैं और टीम इंडिया की बॉलर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई हैं. सुने लुस ने भई 21 रन जड़ दिए हैं.

22:09 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: लौरा का अर्धशतक पूरा

लौरा वोल्वार्ट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सेमीफाइनल के बाद एक और कमाल की पारी. लौरा अगर यहां से लंबा खेल गईं, तो टीम इंडिया के लिए दिक्कतें बढ़ना तय मानिए.

21:59 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 15 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 78/2

15 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग चुके हैं. लौरा क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुकी हैं और 43 रन बनाकर खेल रही हैं. प्रोटियाज टीम की कप्तान का विकेट टीम इंडिया के लिहाज से अभी बेहद जरूरी है.

21:48 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लग गया है. ऐनी बॉश बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं. श्री चरणी ने दिलाई है भारतीय टीम को दूसरी सफलता.

21:38 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है. ब्रिट्स को अमनजोत कौर ने डायरेक्ट थ्रो मारते हुए रनआउट कर दिया है. यह बड़ा विकेट है और सही समय पर आया है.

21:35 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: साउथ अफ्रीका ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

लौरा वौल्वार्ट और ब्रिट्स ने अब गेयर बदलना शुरू कर दिया है. साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 51 रन लग चुके हैं. ब्रिट्स 23 और वौल्वार्ट 24 रन बनाकर खेल रही हैं.

21:26 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 7 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 33/0

7 ओवर हो गए हैं और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 33 रन लग चुके हैं. ब्रिट्स 14 और लौरा 15 रन बनाकर खेल रही हैं. दोनों ही बैटर क्रीज पर पूरी तरह से अब सेट हो चुकी हैं. भारतीय टीम को पहला विकेट जल्द निकालना होगा.

21:18 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 5 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 18/0

5 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 18 रन लग चुके हैं. लौरा वोल्वार्ट 8 और ब्रिट्स 6 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया पहले विकेट की तलाश में है.

21:10 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 3 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 10/0

साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही है. टीम ने 3 ओवर में अभी तक 10 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को शुरुआत में एक या दो विकेट जल्दी तलाशने होंगे.

21:07 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया ने गंवाया रिव्यू

टीम इंडिया ने अपना पहला रिव्यू तीसरे ही ओवर में गंवा दिया है. यह इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी दिक्कत नजर आई है.

20:58 (IST) 2 Nov 2025
IND W vs SA W Final: साउथ अफ्रीका की पारी शुरू

साउथ अफ्रीका की पारी शुरू हो चुकी है. क्रीज पर अफ्रीका की सलामी जोड़ी उतर चुकी है. साउथ अफ्रीका को पहली बार चैंपियन बनने के लिए 299 रन बनाने हैं.

20:25 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 298 रन लगाए हैं. साउथ अफ्रीका को पहली बार चैंपियन बनने के लिए 299 रन बनाने होंगे. दीप्ति शर्मा 58 रन बनाकर आउट हुईं.

20:19 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: ऋचा चलीं पवेलियन

ऋचा घोष की 24 गेंदों में खेली गई 34 रनों की पारी का अंत हो गया है. यह बड़ा विकेट टीम इंडिया ने आखिरी ओवर से पहले गंवा दिया है. दीप्ति को अब अंतिम ओवर में मोर्चा संभालना होगा और 10 से 15 रन बनाने होंगे.

20:14 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: दीप्ति का अर्धशतक पूरा

53 गेंदों में दीप्ति शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दीप्ति एक छोर संभालकर खड़ी रही हैं, लेकिन अब उन्हें भी बड़े शॉट्स लगाने होंगे. 48 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 286 रन लग चुके हैं.

20:12 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: ऋचा मचा रहीं बल्ले से धमाल

ऋचा घोष बल्ले से जमकर तबाही मचा रही हैं. ऋचा बेहद आसानी से गेंदें को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा रही हैं.

19:55 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: अमनजोत कौर आउट

अमनजोत कौर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं और सिर्फ 12 रन बनाकर चलती बनी हैं. टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

19:44 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: दीप्ति को मिला जीवनदान

39 रनों के स्कोर पर दीप्ति शर्मा को जीवनदान मिल गया है. इस जीवनदान का अब उन्हें फायदा उठाना होगा. 41 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 236 रन लग चुके हैं.

19:35 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: हरमनप्रीत क्लीन बोल्ड

फाइनल मैच में जेमिमा के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी शांत रहा है. कैप्टन 20 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं और टीम ने अपना चौथा विकेट खो दिया है.

19:21 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया ने पार किया 200 का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. दीप्ति और हरमनप्रीत के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है. हरमन यहां से कैसी बल्लेबाजी करती हैं उस पर ही टीम इंडिया का टोटल निर्भर करेगा.

19:16 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया को चीयर करने डीवाई पाटिल स्टेडियम पहुंच चुके हैं. 34 ओवर के बाद भारतीय टीम के स्कोर बोर्ड पर 195 रन लग चुके हैं. दीप्ति और हरमनप्रीत साझेदारी बुनने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

18:57 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 5 रनों के अंदर गिरा दूसरा विकेट

5 रनों के भीतर टीम इंडिया ने लगातार दो विकेट गंवा दिए हैं. अब यहां से एक साझेदारी की सख्त जरूरत है, क्योंकि एक और विकेट गिरा तो साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले में कमबैक करने में सफल हो जाएगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर को मोर्चा संभालना होगा.

18:55 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: जेमिमा भी आउट

शेफाली वर्मा के बाद अब जेमिमा रोड्रिग्स पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं. जेमिमा से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह करने में नाकाम रहीं हैं. जेमिमा के खाते में आए हैं सिर्फ 24 रन. टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट 171 के स्कोर पर गंवा दिया है.

18:35 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 25 ओवर बाद टीम इंडिया 151/1

25 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 151 रन लग चुके हैं. शेफाली वर्मा 78 और जेमिमा रोड्रिग्स 18 रन बनाकर खेल रही हैं.

18:27 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 23 ओवर बाद टीम इंडिया 134/1

23 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 134 रन लग चुके हैं. शेफाली की शानदार बल्लेबाजी जारी है और वह 65 रन पर पहुंच गई हैं और उनका साथ जेमिमा 14 रन बनाकर निभा रही हैं.

18:19 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: शेफाली को मिला जीवनदान

शेफाली वर्मा को जीवनदान मिल गया है. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शेफाली गेंद को लगभग फील्डर के हाथों में ही मार बैठी थीं, लेकिन उनका कैच बॉश ने टपका दिया. यह कैच साउथ अफ्रीका को काफी भारी पड़ सकता है.

18:13 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: शेफाली का अर्धशतक पूरा

49 गेंदों में शेफाली वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. फाइनल मैच में शेफाली हाथ आए मौके को भुनाने में सफल रही हैं. अब बस इस पारी को बड़ा करना होगा और क्रीज पर टिके रहना होगा.

18:11 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: मंधाना चलीं पवेलियन

टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. स्मृति मंधाना अपने अर्धशतक से चूक गई हैं और 45 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़ी हैं.

17:59 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 15 ओवर बाद टीम इंडिया 89/0

15 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 89 रन लग चुके हैं. शेफाली वर्मा 45 पर पहुंच चुकी हैं, तो मंधाना ने भी 34 रन जड़ दिए हैं. दोनों के बीच बस शतकीय साझेदारी पूरी होने को ही है.

17:41 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 10 ओवर बाद टीम इंडिया 64/0

10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 64 रन लग चुके हैं. शेफाली 29 और मंधाना 27 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुई हैं. साउथ अफ्रीका को पहले विकेट की तलाश है.

17:30 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

6.3 ओवर में ही टीम इंडिया ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. फाइनल मैच में कुछ ऐसी ही शुरुआत की जरूरत थी, जो मिल चुकी है. अब इसी आगाज को अंजाम तक पहुंचाना होगा.

17:27 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

6 ओवर में ही मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने 45 रन कूट डाले हैं. शेफाली 17 गेंदों में 21 पर पहुंच गई हैं, तो मंधाना ने भी 16 रन बना लिए हैं. फाइनल मैच में बस ऐसी ही शुरुआत की दरकार थी.

17:22 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: शेफाली जमा रहीं बल्ले से रंग

शेफाली वर्मा के बल्ले ने अब रफ्तार पकड़ ली है. चार चौके उनके बल्ले से निकल चुके हैं और टीम इंडिया की शुरुआत दमदार हुई है. बस शेफाली को यहां से इस पारी को बड़ा बनाना होगा.

17:15 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: संभलकर खेल रहीं मंधाना-शेफाली

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं. तीन ओवर बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 13 रन लग चुके हैं. बारिश के कारण पिच में अभी नमी है और टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की यह अप्रोच इस समय बिल्कुल ठीक है.

17:10 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: 2 ओवर बाद टीम इंडिया 7/0

2 ओवर का खेल हो चुका है और शेफाली वर्मा ने बाउंड्री का खाता खोल दिया है. शेफाली 6 रन पर पहुंच गई हैं, जबकि मंधाना एक रन बनाकर क्रीज पर आंखें जमाने में जुटी हुई हैं.

17:04 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: टीम इंडिया की पारी शुरू

टीम इंडिया की पारी का आगाज हो चुका है और शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है. मारिजाने कैप पहला ओवर डाल रही हैं.

16:51 (IST) 2 Nov 2025
IND-W vs SA-W Final LIVE: मंधाना से बड़ी पारी की आस

टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी है ऐसे में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मंधाना के लिए भी यह वर्ल्ड कप बल्ले से कमाल का गुजरा है.

First published on: Nov 02, 2025 11:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.