Muneeba Ali Runout: भारत और पाकिस्तान का मैच हो और कोई विवाद पैदा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. महिला वनडे विश्व कप 2025 के छठे मैच में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है. पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के रनआउट को लेकर बीच मैदान जमकर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
मुनीबा थर्ड अंपायर के फैसले से बेहद नाखुश दिखाई दीं और वह मैदान छोड़ने के लिए राजी ही नहीं थीं. अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना भी ड्रेसिंग रूम से मैदान पर उतर आईं. हालांकि, फैसला नहीं बदला गया और मुनीबा को सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.
Muneeba Ali was initially given not out because she had placed her bat behind the crease but after some time, the umpire gave her out. This is really poor. @BCCI, even ragging a women's game . Have some shame. pic.twitter.com/pS1MNKqCfX
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) October 5, 2025
रनआउट पर खड़ा हुआ विवाद
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर आकर लगी और टीम इंडिया ने जोरदार अपील की. अंपायर के नॉटआउट करार देने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यू का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि, तभी मुनीबा क्रीज से बाहर निकल गईं. यह देखकर दीप्ति शर्मा ने स्टंप पर निशाना साधा और डायरेक्ट हिट लगाया. भारतीय टीम ने अब रनआउट की अपील की. पहली नजर में ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा.
For those pakistanis.. Crying after muniba was given run out .. It was clear lack of game awareness by her. @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/Jgpmprulnj
— Pushkal Sharma (@Sharmapushkal11) October 5, 2025
रिप्ले में देखा गया कि मुनीबा ने पहले बल्ला क्रीज पर रखा, लेकिन जब बॉल स्टंप को आकर लगी, तो उनका बैट हवा में था और पैर क्रीज से बाहर थे. इसके आधार पर मुनीबा को आउट दे दिया गया. मुनीबा थर्ड अंपायर के फैसले से बुरी तरह से बिफर गईं और उन्होंने काफी देर तक ऑन फील्ड अंपायर से बहस की. मुनीबा पवेलियन की ओर लौट ही रही थीं कि कप्तान फातिमा सना भी ग्राउंड पर अंपायर से बातचीत करने पहुंच गईं. कैप्टन ने भी फैसले का खुलकर विरोध किया. हालांकि, इसके बावजूद निर्णय को नहीं बदला गया और मुनीबा को पवेलियन लौटना पड़ा.
क्या कहते हैं नियम?
आईसीसी के नियम 30.1.2 के तहत अगर आप रन लेते हुए क्रीज में पहुंचते हैं और फिर बल्ला हवा में उठ जाता है, तो आपको नॉटआउट करार ही दिया जाएगा. हालांकि, अगर बैटर शॉट खेलने के बाद क्रीज में खड़ा है और अचानक बाहर निकल जाता है और इसी समय पर बॉल विकेट पर आकर लगती है, तो इस स्थिति में बैटर को आउट करार दिया जाएगा. यानी नियमों के हिसाब से मुनीबा अली के खिलाफ दिया गया थर्ड अंपायर का फैसला पूरी तरह से सही है.










