---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत-पाकिस्तान मैच में फिर हाई-वोल्टेज ड्रामा, रनआउट पर खड़ा हुआ नया विवाद, अंपायर से लड़ने उतर पड़ीं कप्तान!

Muneeba Ali Runout: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के छठे मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है. पहले बैटिंग करते हुए भारत की पूरी टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हुई. पाकिस्तान की पारी शुरू होते ही मुनीबा अली के रनआउट को लेकर बीच मैदान खूब ड्रामा देखने को मिला. कप्तान फातिमा सना अंपायर के फैसले का विरोध करने ग्राउंड पर उतर आईं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 5, 2025 20:42
Muneeba Ali Runout

Muneeba Ali Runout: भारत और पाकिस्तान का मैच हो और कोई विवाद पैदा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. महिला वनडे विश्व कप 2025 के छठे मैच में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है. पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली के रनआउट को लेकर बीच मैदान जमकर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

मुनीबा थर्ड अंपायर के फैसले से बेहद नाखुश दिखाई दीं और वह मैदान छोड़ने के लिए राजी ही नहीं थीं. अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना भी ड्रेसिंग रूम से मैदान पर उतर आईं. हालांकि, फैसला नहीं बदला गया और मुनीबा को सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा.

---विज्ञापन---

रनआउट पर खड़ा हुआ विवाद

दरअसल, पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद मुनीबा अली के पैड पर आकर लगी और टीम इंडिया ने जोरदार अपील की. अंपायर के नॉटआउट करार देने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने रिव्यू का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि, तभी मुनीबा क्रीज से बाहर निकल गईं. यह देखकर दीप्ति शर्मा ने स्टंप पर निशाना साधा और डायरेक्ट हिट लगाया. भारतीय टीम ने अब रनआउट की अपील की. पहली नजर में ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा.

---विज्ञापन---

रिप्ले में देखा गया कि मुनीबा ने पहले बल्ला क्रीज पर रखा, लेकिन जब बॉल स्टंप को आकर लगी, तो उनका बैट हवा में था और पैर क्रीज से बाहर थे. इसके आधार पर मुनीबा को आउट दे दिया गया. मुनीबा थर्ड अंपायर के फैसले से बुरी तरह से बिफर गईं और उन्होंने काफी देर तक ऑन फील्ड अंपायर से बहस की. मुनीबा पवेलियन की ओर लौट ही रही थीं कि कप्तान फातिमा सना भी ग्राउंड पर अंपायर से बातचीत करने पहुंच गईं. कैप्टन ने भी फैसले का खुलकर विरोध किया. हालांकि, इसके बावजूद निर्णय को नहीं बदला गया और मुनीबा को पवेलियन लौटना पड़ा.

क्या कहते हैं नियम?

आईसीसी के नियम 30.1.2 के तहत अगर आप रन लेते हुए क्रीज में पहुंचते हैं और फिर बल्ला हवा में उठ जाता है, तो आपको नॉटआउट करार ही दिया जाएगा. हालांकि, अगर बैटर शॉट खेलने के बाद क्रीज में खड़ा है और अचानक बाहर निकल जाता है और इसी समय पर बॉल विकेट पर आकर लगती है, तो इस स्थिति में बैटर को आउट करार दिया जाएगा. यानी नियमों के हिसाब से मुनीबा अली के खिलाफ दिया गया थर्ड अंपायर का फैसला पूरी तरह से सही है.

First published on: Oct 05, 2025 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.