वेस्टइंडीज की टीम ने 10 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिया है. ब्रैंडन किंग 15 गेंदों में 13 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. सिराज ने इसी के साथ मुकाबले में अपना दूसरा विकेट झटका. 10 ओवर में वेस्टइंडीज ने 39 रन बनाकर 3 विकेट गंवाए हैं.
Team India vs West Indies 1st Test Live score Updates: एशिया कप 2025 विनर भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज से पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में आगे जाने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल के लिए भी ये मुकाबला बेहद खास होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
कप्तान शुभमन गिल के लिए खास है अहमदाबाद का स्टेडियम
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल घरेलू मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रहे हैं. इस मैदान पर गिल का बतौर बल्लेबाज रिकॉर्ड बेहद खास रहा है. शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइंटस टीम की कप्तानी करते हैं, जिसका होम ग्राउंड भी अहमदाबाद ही है. ऐसे में इस मैदान पर गिल शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को धमाकेदार घरेलू सीजन की शुरुआत देना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test Live Streaming: कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट? ये रही लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11- टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: स्पिनर्स बुनेंगे फिरकी का जाल, बल्लेबाजों का होगा हाल बेहाल! अहमदाबाद में कैसा रहेगा पिच का मिजाज
वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 20 रनों के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेज दिया है. ध्रुव जुरेल ने एक और शानदार कैच पकड़ा है.
वेस्टइंडीज की टीम को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज का शिकार बने हैं. ध्रुव जुरेल ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ा है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज को सधी हुई शुरुआत मिली है. 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 12 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.
वेस्टइंडीज की पहली पारी का आगाज हो गया है. जहां पर उनके लिए टैगेनारिन चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे हैं.
भारतीय टीम लगभग 15 सालों के बाद घरेलू टेस्ट मैच में बिना विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के उतर रही है. आखिरी बार ऐसा साल 2010 में नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था.
टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स.
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 को लेकर कुछ चौंकाने वाले फैसले किए हैं.
आज से भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मुकाबला अहमदाबाद में होने जा रहा है. आइए जानते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:IND vs WI 1st Test Live Streaming: कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट? ये रही लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल