---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: स्पिनर्स बुनेंगे फिरकी का जाल, बल्लेबाजों का होगा हाल बेहाल! अहमदाबाद में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs WI Pitch Report: एशिया कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज में भी भारतीय टीम जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी. कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत ने साल 2002 में आखिरी बार हार का मुंह देखा था. […]

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 30, 2025 18:28
IND vs WI Pitch Report 1st Test

IND vs WI Pitch Report: एशिया कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज में भी भारतीय टीम जोरदार प्रदर्शन करना चाहेगी. कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत ने साल 2002 में आखिरी बार हार का मुंह देखा था. रेस्ट के बाद केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग 11 में वापसी होगी और यह दोनों पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे.

वहीं, इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटने वाले मोहम्मद सिराज भी इस सीरीज में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. दूसरी ओर, रोस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज पुराने रिकॉर्ड को भुलाकर इस बार दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. टेस्ट क्रिकेट में यहां तक कुछ मैच सिर्फ ढाई दिन में भी खत्म हो चुके हैं, जिसमें स्पिनर्स कहर बनकर टूटे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पाकिस्तान ने बच्चे खेलने भेज दिए…’Kuldeep Yadav ने कुछ यूं उड़ाया था पड़ोसी मुल्क के बैटर्स का मजाक

---विज्ञापन---

घूमती गेंदों के आगे बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना बड़ा मुश्किल काम होता है. शुरुआती के एक या दो दिन आप पिच से थोड़ा बहुत बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन तीसरी गेंद से तो पूरी तरह से स्पिनर्स हावी हो जाते हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े?

अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक कुल 15 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है. इसमें से 4 में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि चेज करने वाली टीम ने 4 मैचों में मैदान मारा है. पहली पारी में औसतन स्कोर 347 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 353 रन रहा है. तीसरी पारी में औसतन स्कोर 232 का है. हालांकि, चौथी इनिंग में यहां रनों का पीछा करना काफी मुश्किल रहता है. लास्ट इनिंग में एवरेज स्कोर 147 का रहा है. इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ ही 105 रनों का बचाव कर लिया था.

First published on: Sep 30, 2025 06:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.