भारतीय टीम ने 23.3 ओवर में ही 176 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, बारिश की वजह से टीम इंडिया को 27 ओवर में 175 रन बनाने थे.
IND vs SA U19 2nd Youth ODI: भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने 25 रन से जीता था. बेनोनी के विलोमूरे पार्क भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमें आमने-सामने हुए थे. वैभव सूर्यवंशी कप्तानी कर रहे हैं और सभी की नजर उनपर है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 245 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम को बारिश की वजह से 27 ओवर में 175 रन का टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. भारत ने 23.3 ओवर में 176/2 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में 68 रन, वेदांत त्रिवेदी ने 31 और अभिज्ञान कुंडु ने 42 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी.
IND U19 vs SA U19: दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, किशन कुमार, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (विकेटकीपर/कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, लेथाबो फाहलामोहलाका, एनाथी किट्सिनी, डेनियल बोसमैन, जेजे बैसन, बयांदा माजोला, माइकल क्रुइस्कैंप.
मैच से जुड़े पल-पल अपडेट्स नीचे दिए गए हैं:
21 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना चुकी है. भारत को जीत के लिए 20 रन चाहिए.
भारतीय टीम 17 ओवर में 136/2 रन बना चुकी है. वेदांत 20 और कुंडु 21 रनों पर खेल कहे हैं. जीत के लिए भारत को 60 गेंदों में 38 रनों की दरकार है.
खेल को फिर से शुरू कर दिया गया है. भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला है. भारतीय टीम 13 ओवर में 115 रन बना चुकी है.
खराब रौशनी की वजह से मुकाबला रुका हुआ है. खिलाड़ी और फैंस मुकाबला शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
खराब रौशनी की वजह से खेल फिर रुक गया है. 12.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/2 है.
बारिश रुक चुकी है और खेल की दोबारा शुरुआत हो गई है. क्रीज पर अभिज्ञान कुंडु और वेंदात त्रिवेदी दोबारा उतर चुके हैं.
खराब मौसम की वजह से खेल रुक गया है. भारतीय टीम 246 रनों का पीछा कर रही है. 11 ओवर के बाद भारतीय टीम 103/2 रन बना चुकी है. टीम को जीत के लिए 143 रन चाहिए.
भारत को दूसरा झटका लगा है. वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी का अंत हो गया है. उन्होंने 24 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर 8 ओवर में 95/1 है.
भारत को पहला झटका लग चुका है. आरोन जॉर्ज 19 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. जॉर्ज ने 3 चौके लगाए. 6.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1 है.
5.2 ओवर में भारत ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम इंडिया का स्कोर 65/0 है. वैभव 14 गेंदों में 43 रन पर खेल रहे हैं.
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम उतर चुकी है. वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज बल्लेबाजी के लिए उतर चुके हैं.
साउथ अफ्रीका की पारी 49.3 रनों पर 245 रनों पर सिमट गई है. भारत को जीत के लिए 246 रन बनाने होंगे. कप्तान वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में खासा उम्मीदें रहने वाली हैं.
जेजे बैसन के रूप में साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा है. इसके बाद जेसन रोल्स के रूप में टीम को 9वां झटका लगा. 47.2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 232/9 है. जेसन रोल्स ने 113 गेंंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली.
माइकल क्रुइसकैम्प 8 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 45.1 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 220/7 है.
लेथाबो फलामोहलाका 42.5 ओवर में 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 203/6 है. लेथाबो को आर अमरिश ने आउट किया.
साउथ अफ्रीका ने चौथा विकेट गंवाने के बाद बढ़िया वापसी की. जेसन राउल्स और और डेनियल बोसमैन के बीच 41 रन की साझेदारी हो गई है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 31 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन है.
कनिष्क चौहान की गेंद पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अरमान मनैक शॉट लगाने गए लेकिन कॉट-एंड-बोल्ड हो गए. 16 रन की उनकी पारी का समापन हो गया. 19.2 ओवरों में साउथ अफ्रीका का स्कोर 96 रन है.
तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने अच्छी वापसी की. जेसन राउल्स और अरमान मनैक संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी है. 17 ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 87 रन है.
किशन कुमार ने अदनान के बाद जोरिच वान शल्कविक को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने इसके बाद कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया को भी आउट किया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 57 रन पर 3 विकेट है.
अदनान लागाडियन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन सातवें ओवर में किशन कुमार की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. अदनान की 25 रन की पारी का अंत हो गया.
6 ओवरों के समापन के बाद साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बनाए हैं. उनकी शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे जोरिच वान शल्कविक और अदनान लागाडियन रन गति बढ़ा रहे हैं.
जोरिच वान शल्कविक और अदनान लागाडियन बल्लेबाजी करने उतरे. किशन कुमार के हाथ में गेंद है.
लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज किशन कुमार की टीम में वापसी हो गई है. हेनिल पटेल को आराम दिया गया है.
भारत U19 की प्लेइंग 11: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, किशन कुमार, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने टॉस जीता, और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
प्रोटियाज टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम लग रही है, उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अपने पुराने कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरेगी, प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है:
जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (विकेटकीपर/कप्तान), जेसन राउल्स, अरमान मनैक, पॉल जेम्स, बैंडिले मबाथा, एनटांडो सोनी, जे जे बैसन, बयांदा माजोला और लेथाबो फाहलामोहलाका.
टीम इंडिया जीत के साथ आ रही है और वो बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं. प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार होगी:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, हरवंश पंगालिया, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान
भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है. पहला मैच टीम इंडिया ने जीता और दूसरे में भी वो जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करना चाहेंगे.
अंडर 19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने पहले यूथ वनडे में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब दूसरे वनडे में उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद होगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा यूथ वनडे मैच रोचक साबित हो सकता है. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. 1 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे.










