---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: सीरीज जीत के बाद भी भड़के गौतम गंभीर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों आया हेड कोच को गुस्सा? 

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की है. वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. जहां पर उन्हें जीत के बाद भी नाराज देखा गया. जहां पर हेड कोच गौतम गंभीर को एक सवाल का जवाब देते हुए गुस्सा भी आ गया. उन्होंने एक आईपीएल के मालिक पर भी निशाना साध दिया.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 6, 2025 22:58
gautam gambhir press conference
gautam gambhir press conference

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गया है. जहां पर टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज जीत के बाद भी हेड कोच गौतम गंभीर बहुत ज्यादा खुश नहीं नजर आए. टेस्ट सीरीज की हार के बाद हुए ट्रोलिंग को भी गंभीर ने याद किया. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए भारतीय हेड कोच गंभीर थोड़े भड़के हुए नजर आए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक को इशारों-इशारों में सुना दिया. 

गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा?

विशाखापट्टनम वनडे मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. जहां पर उनसे पत्रकार ने सवाल पूछा कि ऑफ द फील्ड आने वाली न्यूज को कैसे हैंडल करते हैं? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने भड़कते हुए कहा, ‘लोग और मीडिया भूल गए कि हम पहला टेस्ट सिर्फ 30 रन से हार गए थे, जब टीम का सबसे अच्छा टेस्ट बैट्समैन और कैप्टन बैटिंग नहीं कर पाया था. बहुत से लोग बहुत सी बातें कह रहे हैं, कुछ तो अपने दायरे से बाहर जाकर भी कह रहे हैं, जैसे एक IPL मालिक ने स्प्लिट कोचिंग का सुझाव दिया. हम किसी के दायरे में नहीं जाते, इसलिए यह जरूरी है कि लोग अपने दायरे में रहें.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली ने खोला लंबे-लंबे छक्कों का राज, रोहित संग खेलने पर दिया दिल जीतने वाला बयान 

---विज्ञापन---

पार्थ जिंदल ने टेस्ट सीरीज हार के बाद किया था कमेंट 

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से बुरी तरह टेस्ट सीरीज हार के बाद सोशल मीडिया पर कोचिंग को लेकर कमेंट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हम कहीं करीब भी नहीं है, घर पर क्या बुरी तरह हार मिली! याद नहीं कि घर पर हमारी टेस्ट टीम इतनी कमजोर हो!!! जब रेड बॉल स्पेशलिस्ट नहीं चुने जाते तो यही होता है. यह टीम रेड बॉल फॉर्मेट में हमारी मजबूती को बिल्कुल भी नहीं दिखाती. अब समय आ गया है कि भारत टेस्ट क्रिकेट के लिए एक स्पेशलिस्ट रेड-बॉल कोच रखे.’ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने बयान में इसी पोस्ट की ओर इशारा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अब इस डेट को अगला मैच खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, फैंस को करना होगा इंतजार 

First published on: Dec 06, 2025 10:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.