IND vs SA: टीम इंडिया पर कोलकाता टेस्ट मैच के बाद दबाव बढ़ गया है. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंजरी के कारण कप्तान शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट मैच खेलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 बनाना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. गुवाहाटी के लाल मिट्टी की पिच पर टीम इंडिया को सोच समझकर खेलना होगा, नहीं तो दांव उल्टा भी पड़ सकता है.
लाल मिट्टी के पिच पर प्लेइंग 11 में करना होगा बदलाव
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को लाल मिट्टी की पिच मिल सकती है. ऐसी विकेट पर पेस और बाउंस मिलने के साथ ही साथ टर्न भी मिल सकता है. ऐसे में प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव संभव है. टीम इंडिया इस मुकाबले में अक्षर पटेल को बाहर करके उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकती है. रेड्डी के आने से बुमराह और सिराज को भी मदद मिल सकती है. वहीं वो पिच से मिलने वाले पेस का भी फायदा उठा सकते हैं.
स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए वाशिंगटन सुदंर पहले से ही मौजूद हैं. कप्तान शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को दोबारा मौका मिल सकता है. हालांकि इस बार वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी अब ऋषभ पंत को मिल सकती है. हालांकि टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर सम्मान बचाने के लिए गुवाहाटी टेस्ट मैच जीतना होगा. जिसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल
यहां पर देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल नहीं होंगे दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा? BCCI ने इंजरी पर दिया बड़ा अपडेट










