IND vs SA: कोलकाता टेस्ट मैच में मिली हार ने टीम इंडिया की परेशानी को दोगुना कर दिया है. घरेलू मैदान पर एक और सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने की राह भी मुश्किल होती जा रही है. जिस अंदाज में टीम इंडिया ने हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट खेला है. उससे साफ हो गया है कि टीम में कई कमियां हैं, जिन पर मैनेजमेंट को काम करना होगा. फिलहाल ऐसे 3 कारण नजर आ रहे हैं, जिससे टीम इंडिया का WTC फाइनल मुश्किल नजर आ रहा है.
1.स्पिन खेलना हो रहा मुश्किल
भारतीय टीम के हेड कोच ने साफ कर दिया है कि वो स्पिन ट्रैक पर खेलना चाहते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने की कला सीखनी होगी. टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन खेल नहीं पा रहे हैं और खेलना भी स्पिन ट्रैक पर है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए कुछ सीरीज में जीतना मुश्किल हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वहां भी क्लीन स्वीप करना मुश्किल है. ऐसे में घरेलू मैदान पर अगर जीत प्रतिशत नहीं बढ़ा तो मुश्किल हो जाएगा.
2. विदेशी सरजमीं पर जीतना आसान नहीं
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की सीरीज खेलनी है. जहां पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक रहा है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली, तो फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. वहीं 2 मैचों की सीरीज श्रीलंका के खिलाफ भी होनी है. जहां पर स्पिन नहीं खेलने की कला टीम इंडिया की राह मुश्किल कर सकती है. श्रीलंका की टीम भी स्पिन ट्रैक पर ही खेलने की आदी है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खेल
3. मैनेजमेंट बार-बार कर रहा है बदलाव
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया की राह टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही मुश्किल हो गई है. घरेलू मैदान पर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जिसका सबसे बड़ा कारण लगातार टीम में बदलाव भी है. मैनेजमेंट अभी तक नंबर 3 का बल्लेबाज नहीं तलाश पाया है. वहीं नंबर 6 पर भी कोई एक बल्लेबाज नहीं मिल सका है. इसके अलावा ज्यादा ऑलराउंडरों पर भरोसा भी टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया तैयार करवाएगी ‘लाल’ जाल, पिच के पेंच में कैसा होगा प्लेइंग 11?










