---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए रायपुर में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: रांची में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. विराट कोहली ने बल्ले से महफिल लूटी, तो कुलदीप की फिरकी का जादू भी सिर चढ़कर बोला. सीरीज का अब दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भी होगी चौके-छक्कों की बरसात या स्पिनर्स की घूमती गेंदें बनेंगी बल्लेबाजों का काल.

Author By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Dec 1, 2025 16:40
IND vs SA 2nd ODI Pitch

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है. केएल राहुल की कप्तानी में रांची में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा था. विराट कोहली ने अपने यादगार शतक से महफिल लूटी थी, तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला था.

वहीं, रोहित शर्मा और हर्षित राणा ने भी जीत में अहम किरदार निभाया था. दूसरी ओर, हार के बाद साउथ अफ्रीका की निगाहें पलटवार करने पर होंगी. टीम के बल्लेबाजों ने भी अंत तक लड़ाई लड़ी थी, लेकिन गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए थे.

---विज्ञापन---

कैसी खेलेगी रायपुर की पिच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर बल्ले और गेंद दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. शुरुआत में पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया रहती है और बॉल बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. हालांकि, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स का रोल अहम होता चला जाता है. रायपुर का यह मैदान बहुत हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए नहीं जाता है. टी-20 फॉर्मेट में भी यहां सिर्फ एक बार ही 200 का आंकड़ा पार हो सका है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli की यादगार पारी का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का दिग्गज, तारीफ में कह डाली बड़ी बात

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं आंकडे़?

रायपुर के इस मैदान ने अब तक सिर्फ एक ही वनडे मैच की मेजबानी की है. यह मुकाबला साल 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई थी. भारतीय टीम ने 109 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से सिर्फ 20.1 ओवर में हासिल कर लिया था. पहली पारी में औसतन स्कोर 108 रनों का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 111 रनों का रहा है.

भारत की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव?

पहले वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को नंबर चार पर आजमाया गया था, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. रुतुराज 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने थे. ऐसे में दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम मैनेजमेंट रुतुराज की जगह पर ऋषभ पंत को आजमाने के बारे में सोच सकती है. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिल सका था. सुंदर बल्ले से भी सिर्फ 13 रन ही बना सके थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट सुंदर की जगह पर नीतीश रेड्डी को मौका देने के बारे में सोच सकता है.

First published on: Dec 01, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.