IND vs PAK T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट में कुल 55 मैच 8 वेन्यू पर खेले जाएंगे. विश्व कप का आगाज 7 फरवरी को होगा और फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाना है. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी. भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका के साथ रखा गया है. यानी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. कब और कहां खेला जाएगा यह महामुकाबला वो आइए आपको बताते हैं.
कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में महामुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी श्रीलंका का आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम करेगा. भारतीय टीम का रिकॉर्ड टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीन बार पटखनी दी थी. फाइनल मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान को ही धूल चटाकर चैंपियन बनी थी. ऐसे में सूर्या एंड कंपनी इसी दमदार रिकॉर्ड को टी-20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेगी.
टीम इंडिया का फुल शेड्यूल
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी. इसके बाद सूर्या की सेना 12 फरवरी को नामीबिया से नई दिल्ली में भिड़ेगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 फरवरी को खेला जाना है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में भिड़ेगी.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि, फाइनल का वेन्यू इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचती है या नहीं. अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती है, तो खिताबी मैच कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान अगर फाइनल में नहीं पहुंच पाती है, तो खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.










