---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: अपने ही फैसले से पाकिस्तानी कप्तान का यू-टर्न, जो 14 सितंबर को नहीं किया, वो 21 तारीख को करना पड़ा

Salman Ali Agha Appeared Presentation: 14 सितंबर को नो हैंडशेक के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान नजर नहीं आए थे. उन्होंने नो हैंडशेक के विरोध में ये फैसला किया था. अब 21 सितंबर को भी टीम इंडिया से हैंडशेक नहीं हुआ. इसके बावजूद आगा प्रेजेंटेशन के दौरान दिखाई दिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 22, 2025 10:46
Salman Ali Agha U-Turn
पाक कप्तान का यू-टर्न

PAK Captain U-Turn: एशिया कप 2025 में भारत ने दूसरी बार पाकिस्तान को हरा दिया. 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. अब 21 सितंबर को सुपर 4 के मैच में दोबारा भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा. ग्रुप स्टेज के मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद नो हैंडशेक विवाद काफी चर्चा का विषय बना था. सलमान अली आगा प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए थे. अब उन्होंने अपने फैसले से यू-टर्न लिया और हालिया हार के बाद वो प्रेजेंटेशन के दौरान दिखाई दिए.

14 सितंबर को प्रेजेंटेशन का नहीं बने हिस्सा

जब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाक टीम से हाथ नहीं मिलाया, तो ये बात कप्तान सलमान अली आगा को पसंद नहीं आई. इसी वजह से वो मैच के बाद प्रेजेंटेशन का हिस्सा नहीं बने थे. उनकी जगह हेड कोच माइक हैसन आए थे और उन्होंने बताया था कि हैंडशेक नहीं होने के विरोध में सलमान ने पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं आने का फैसला किया. इसके बाद नो हैंडशेक को लेकर विवाद हुआ और ICC तक बात पहुंच गई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का छलका दर्द, हताश होकर निकाली भड़ास

---विज्ञापन---

21 सितंबर को अपने फैसले से ले लिया यू-टर्न

भारतीय टीम ने 21 सितंबर 2025 को ग्रुप स्टेज के मैच में पाक को हराने के बाद उनसे फिर हाथ नहीं मिलाया. भारत के खिलाड़ी फिर से ड्रेसिंग रूम लौट गए. पिछली बार सलमान ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आने का फैसला किया था और इसी कारण लगा था कि अब दोबारा भारतीय टीम द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने के बाद वो भी प्रेजेंटेशन के दौरान नहीं आएंगे. हालांकि, उन्होंने यू-टर्न लिया और उन्होंने आकर अपनी टीम की हार के बारे में बात की.

हार पर क्या बोले सलमान अली आगा?

सलमान अली आगा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उपस्थिति दर्ज कराई और कहा, ‘अभी हमने परफेक्ट गेम नहीं खेला है. ये मैच अच्छा था लेकिन पावरप्ले में वो (भारत) खेल हमसे दूर ले गए. 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, हम 10-15 रन और बना सकते थे. 170-180 अच्छा लक्ष्य था लेकिन पावरप्ले में हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी और उसके बाद फर्क नहीं आया. फखर और फरहान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और हैरी ने जैसी गेंदबाजी की, वो हमारे लिए सकारात्मक चीज है.’

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप! बोले- ये मजाक है

First published on: Sep 22, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.