IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. जहां पर जीतने वाली टीम सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लेगी. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाने वालीं हैं. इस सीरीज निर्णायक मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल की भूमिका भी बहुत ज्यादा अहम होने वाली है. इस मुकाबले में 70 रन बनाते ही गिल इतिहास रच सकते हैं. जिसके साथ ही वो विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं.
शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास
टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर अगर तीसरे वनडे मैच में 27 रन बनाते हैं, तो वो सिर्फ 70 पारियों में ही 3 हजार वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज हैं. धवन ने सिर्फ 72 पारियों में ये कारनामा किया है. वही विराट कोहली ने ये कारनामा 75 पारियों में किया है. ऐसे में अय्यर इस रिकॉर्ड को बना सकते हैं.
कप्तान शुभमन गिल को 3 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 70 रनों की और जरूरत है. ऐसे में गिल ये कारनामा सिर्फ 61 पारियों में ही कर सकते हैं. ऐसे में वो भारत के लिए सबसे तेज 3 हजार वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. वर्ल्ड लेवल पर भी गिल दूसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं. नंबर पर मौजूद हाशिम अमला ने सिर्फ 57 पारियों में ये कारनामा किया था.
🚨 Captain Shubman Gill in the nets session ahead of the series decider against New Zealand tomorrow. pic.twitter.com/yuEC8Xw4Pp
---विज्ञापन---— Ahmed Says (@AhmedGT_) January 17, 2026
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में टूट गया 232 साल पुराना World Record, इतिहास में जुड़ा नया अध्याय
वनडे में टीम इंडिया के स्टार हैं शुभमन गिल
अब तक शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में 60 पारियों में 56.34 की शानदार औसत से 2930 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने पिछली दोनों पारियों में 56-56 रनों की पारी खेली है. कप्तान गिल लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में वो इंदौर में भी बड़ा कारनामा कर सकते हैं. अब तक गिल ने इंदौर में 2 मैच खेला है. जहां पर दोनों ही मुकाबले में उन्होंने बल्ले से रनों की बारिश की है. ऐसे में वो क्रम को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. गिल इसी के साथ वनडे में बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज भी जीतना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND U19 vs BAN U19: मैदान पर बांग्लादेशी खिलाड़ी से भिड़े वैभव सूर्यवंशी, फिर कुछ यूं दिया बल्ले से जवाब










