---विज्ञापन---

क्रिकेट

कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे IND vs NZ के तीसरे वनडे मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए सभी डिटेल्स

IND vs NZ 3rd ODI: राजकोट में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. कीवी टीम के पास इंदौर में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जोरदार पलटवार करना चाहेगी.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 15, 2026 23:25
IND vs NZ 3rd ODI live streaming

IND vs NZ 3rd ODI LIVE Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बाजी मारी थी.

डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. मिचेल के आगे टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया था. वहीं, गेंदबाजी में क्रिस्टियन क्लार्क ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी ओर, भारतीय टीम अपने बॉलर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

---विज्ञापन---

कब और कहां खेला जाएगा IND vs NZ 3rd ODI मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

कितने बजे शुरू होगा IND vs NZ 3rd ODI मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांचों दिन बैटिंग करने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय नाम भी शामिल

कहां देख पाएंगे IND vs NZ 3rd ODI का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.

कहां देख पाएंगे IND vs NZ 3rd ODI की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.

कहां फ्री में देख पाएंगे IND vs NZ 3rd ODI मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लुत्फ आप फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकेंगे.

कैसा खेलती है इंदौर की पिच?

सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इंदौर के इस ग्राउंड को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर अच्छा बाउंस होने की वजह से बॉल बैट पर आसानी से आती है. इस मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं, जिसकी वजह से यहां पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है.

यानी भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में भी रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे सकता है. हालांकि, बॉलर्स के लिए यहां रनों पर लगाम लगाना काफी मुश्किल होता है.

First published on: Jan 15, 2026 11:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.