IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जा रहा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला फिलहाल रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है। जहां पर आखिरी दिन जीत के लिए टीम इंडिया को 4 विकेट अपने नाम करना है, तो वहीं इंग्लिश टीम को 35 रन और बनाने की जरूरत है। इंग्लिश टीम मुश्किल में नजर आ रही है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या चोटिल क्रिस वोक्स आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं। इस सवाल का जवाब पूर्व कप्तान जो रूट ने दे दिया है।
जो रूट ने बताया क्या बल्लेबाजी करेंगे क्रिस वोक्स?
ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन ऑलराउंडर क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए थे। कंधे की इंजरी के कारण उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस टेस्ट में नहीं किया है। हालांकि मुश्किल समय में वो इंग्लिश टीम के लिए क्या बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं, इसके बारे में सभी फैंस जानना चाहते हैं। चौथे दिन के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘क्रिस वोक्स बहुत दर्द में हैं। हमने इस सीरीज में देखा है.. पंत टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी कर चुके हैं, वोक्स इंग्लैंड के लिए पूरी जान लगाने को तैयार हैं।’
JOE ROOT IN PRESS CONFERENCE:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2025
"Chris Woakes in a huge amount of pain. We have seen this series – Pant batting with a broken foot, Woakes is ready to put body on the line for England". [Sahil Malhotra] pic.twitter.com/cHRMq1j2gF
टीम इंडिया के लिए बढ़ जाएगी मुश्किलें
पहली पारी में क्रिस वोक्स ने बल्लेबाजी नहीं की थी। जिसके कारण ही 9 विकेट गिरते ही इंग्लिश टीम की पारी खत्म हो गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया यही उम्मीद कर रही होगी की उन्हें सिर्फ 9 विकेट ही गिराने पड़े। इंग्लिश टीम को सिर्फ 35 रन ही जोड़ने हैं, ऐसे में अगर वोक्स एक छोर पर खड़े भी होते हैं, तो भी दूसरी छोर से रन बन सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। हालांकि मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा पर सभी की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में जीत के लिए टीम इंडिया को करना है बस ये काम, सीरीज हो जाएगी 2-2 से बराबर