---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन क्यों काली पट्टी पहन कर उतरी टीम इंडिया? वजह जान आप भी हो जाएंगे दुखी

IND vs ENG: मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम और इंग्लिश टीम काली पट्टी पहन कर मैदान पर उतरी है। जिसको देखकर सभी फैंस हैरान हो गए हैं। हालांकि अब इसकी वजह साफ हो गई है। दोनों टीमों ने एक दिग्गज खिलाड़ी के सम्मान में काली पट्टी पहनी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 2, 2025 16:51
Wayne Larkins
Wayne Larkins

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज बर्मिंघम में शुरू हो गया है। जहां पर इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 बदलाव किए हैं। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम और इंग्लिश टीम काली पट्टी पहन कर मैदान पर उतरी है। जिसको देखकर सभी फैंस हैरान हो गए हैं। हालांकि अब इसकी वजह साफ हो गई है। दोनों टीमों ने एक दिग्गज खिलाड़ी के सम्मान में काली पट्टी पहनी है।

काली पट्टी पहन कर उतरी टीम इंडिया 

बर्मिंघम टेस्ट मैच में जब भारत और इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी तो सभी ने काली पट्टी पहन रखी है। दोनों टीमों ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी वेन लार्किंस के सम्मान में ऐसा किया है। वेन लार्किंस का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ था। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेशनल एंथम के बाद 2 मिनट का मौन भी रखा। वेन लार्किंस ने इंग्लिश टीम के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेला था। साल 1953 में जन्मे लार्किंस का 28 जून को निधन हुआ था। इससे पहले लीड्स टेस्ट मैच के दौरान भी 3 दिन दोनों टीमों को काली पट्टी पहन कर मैदान पर उतरना पड़ा था।

---विज्ञापन---

यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर. 

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी में होगी देरी! मुश्किल में फंस गई बीसीसीआई

First published on: Jul 02, 2025 04:27 PM

संबंधित खबरें