IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम के क्रिकेट इतिहास में कई सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हुए हैं, लेकिन सभी ऋषभ पंत से पीछे ही रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत अब धोनी से भी आगे निकल चुके हैं। विदेशी सरजमीं पर तो पंत का कोई तोड़ ही नहीं है इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पंत ने अब तक शानदार बल्लेबाजी करके बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इंग्लैंड ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी पंत का बल्ला बोला है। हालांकि न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पंत ने निराश किया है।
सेना देशों में सुपरहिट हैं ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया में खेली टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत ही हैं। दक्षिण अफ्रीका में भी बतौर भारतीय विकेटकीपर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋषभ पंत ही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी पंत बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं। इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले खिलाड़ी वहीं हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ये रिकॉर्ड फारूख इंजीनियर के नाम दर्ज है। भारतीय टीम इस बार कीवी टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर खेलने वाली है। वहां पंत इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।
Most runs by Indian Wicketkeeper:
– In NZ Test Series – Farokh Engineer.
---विज्ञापन---– In AUS Test Series – Rishabh Pant.
– In SA Test Series – Rishabh Pant.
– In ENG Test Series – Rishabh Pant*
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2025
इंजरी के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे पंत
लीड्स टेस्ट मैच में 2 शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में भी धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग करते हुए पंत को चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें पूरे 1 दिन मैदान से बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह विकेटकीपर की भूमिका में ध्रुव जुरेल नजर आए थे। हालांकि मौका पड़ने पर वो इंजरी के बाद भी बल्लेबाजी करने उतरे। खबर लिखे जाने तक ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इन 5 गलतियों ने टीम इंडिया को फंसाया, इंग्लैंड निकली मैच में आगे