IND vs ENG: भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हो गए। जिसके बाद भी उन्हें दूसरे दिन मजबूरी में बल्लेबाजी करनी पड़ी। मैदान पर पंत दर्द में होने के बावजूद भी खेलते हुए नजर आए। जिसको देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर बिल्कुल भी खुश नहीं है। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने आईसीसी के इस बड़े नियम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भी गावस्कर का साथ दिया।
सुनील गावस्कर को आईसीसी के नियम में निकाली कमी
आईसीसी ने रनर का नियम क्रिकेट से हटा दिया। उसके बाद उन्होंने सिर पर चोट लगने की स्थिति में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का भी विकल्प दिया, लेकिन मैदान पर इंजर्ड होने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई भी सब्स्टीट्यूट नहीं दिया है। जिसके कारण ही मजबूरी में पंत को बल्लेबाजी करनी पड़ रही है। सोनी स्पोर्ट्स पर इस बारे में दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे हमेशा लगता है कि लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट एक अक्षमता के लिए दिया जाता है। अगर आप शॉर्ट-पिच गेंदें खेलने में माहिर नहीं हैं, तो टेस्ट क्रिकेट मत खेलिए। जाकर टेनिस या गोल्फ खेलिए। आप किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह विकल्प दे रहे हैं जिसे हिट हो जाती है क्योंकि वह उसे संभाल नहीं पाता।’
Sunil Gavaskar pulls no punches on the concussion substitute rule! 🤯 Calls it a “like-for-like substitute for incompetence.” If you can’t play short-pitched bowling, “go and play tennis or golf,” he says. A classic Gavaskar take!
— Ajay. (@Crycloverajay) July 25, 2025
---विज्ञापन---
गावस्कर को इस नियम पर आया गुस्सा
ऋषभ पंत की इंजरी का हवाला देकर सुनील गावस्कर ने कहा, ‘यहां पर क्लीयर इंजरी हुई है। जिसके कारण यहां पर सब्स्टीट्यूट मिलना चाहिए। एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जानी चाहिए, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट भी हो। उस कमेटी पर रिप्लेसमेंट का फैसला लेने का हक होना चाहिए।’ इंग्लैंड के माइकल वॉन ने गावस्कर को सपोर्ट किया। उनका भी मानना है कि मैदान पर होने वाली इंजरी के लिए रिप्लेसमेंट मिलना चाहिए। नहीं को सामने वाली टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलती है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ी का संन्यास, 2020 में खेला था आखिरी मुकाबला