---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: फिर बदल गया मोहम्मद सिराज का सेलिब्रेशन, जानें नए अंदाज के पीछे का कारण

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज लंबे समय से रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को कॉपी करते हुए नजर आते थे। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जैमी स्मिथ का अहम विकेट लेने के बाद सिराज के सेलिब्रेशन का अंदाज बदल गया। फैंस इस नए अंदाज के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 11, 2025 19:42
Mohammed Siraj Diogo Jota
Mohammed Siraj Diogo Jota

IND vs ENG: भारतीय टीम के तेज गेंद मोहम्मद सिराज अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सिराज फुटबॉल के खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन क्रिकेट के मैदान पर करते हुए नजर आते हैं। मोहम्मद सिराज लंबे समय से रोनाल्डो के सेलिब्रेशन को कॉपी करते हुए नजर आते थे। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जैमी स्मिथ का अहम विकेट लेने के बाद सिराज के सेलिब्रेशन का अंदाज बदल गया। फैंस इस नए अंदाज के पीछे का कारण जानना चाहते हैं।

मोहम्मद सिराज का नया सेलिब्रेशन 

हाल में ही फुटबॉल में लिवरपूल के लिए खेलने वाले डिओगो जोटा का सड़क हादसे में देहांत हो गया था। जिसके बाद से ही सभी दिग्गज उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जैमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद 20 नंबर का इशारा किया। इसी नंबर की जर्सी के साथ डिओगो जोटा खेलते थे। सिराज के इस सेलिब्रेशन की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है। सभी मोहम्मद सिराज के इस नए सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं। सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 85 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को बल्ले से देना होगा जवाब 

मोहम्मद सिराज के 2 विकेट के साथ ही साथ दिग्गज जसप्रीत बुमराह ने भी 5 विकेट अपने नाम किया। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 2 विकेट झटके थे। जबकि रवींद्र जडेजा के नाम भी 1 विकेट रहा है। इन सभी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इंग्लिश टीम ने 112.3 ओवर में 387 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए दिग्गज जो रूट ने शानदार शतक जड़ा। वहीं जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 27 रन बना चुकी है।

ये भी पढ़ें: BCCI के इस नियम को लेकर गंभीर से अलग है सुरेश रैना की राय, विराट का किया समर्थन

First published on: Jul 11, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें