IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्ले से कमाल किया है। तीनो ही टेस्ट मैच में राहुल ने अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। हालांकि सीरीज में अभी 2 मैच और बचे हुए हैं। जिसमें भी राहुल इसी अंदाज में खेलना चाहेंगे। अगर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में केएल राहुल 25 रन और बना लेते हैं, तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इसी के साथ वो अपने 11 सालों के टेस्ट करियर में पहली बार ये कारनामा करेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ हिट हैं केएल राहुल
इंग्लिश टीम के खिलाफ मौजूदा सीरीज में केएल राहुल ने 3 मैचों की 6 पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल अगर इस सीरीज में 18 रन बनाते हैं, तो ये उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ सीरीज बन जाएगी। इससे पहले राहुल ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 पारियों में 65.50 की औसत से 393 रन बनाए थे।
11 साल के लंबे टेस्ट करियर में केएल राहुल कभी भी एक सीरीज में 400 रन नहीं बना सके हैं। ऐसे में उनके पास ये रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। बचे हुए 2 मुकाबलों में अगर राहुल इसी अंदाज में खेलते हैं, तो वो लंबे समय तक प्लेइंग 11 में अपनी जगह भी पक्की कर लेंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के साथ ही साथ फैंस की भी नजरें इस खिलाड़ी पर टिकी हुई है।
KL RAHUL ON THE CUSP OF BREAKING ANOTHER RECORD! 😎
---विज्ञापन---The Indian opener is just 18 runs away to make this his best series in terms of aggregate 🙌 pic.twitter.com/bTUJ9cKa54
— Cricket.com (@weRcricket) July 19, 2025
3 खिलाड़ी पार कर चुके हैं 400 रनों का आंकड़ा
मौजूदा सीरीज में अब तक 3 खिलाड़ियों ने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 607 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 3 मैचों की 6 पारियों में 425 रन जोड़े हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने भी 3 मैचों की 6 पारियों में 415 रन बनाए हैं। केएल राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा और हैरी ब्रुक के पास भी चौथे टेस्ट मैच में 400 रनों का आंकड़ा पार करने का मौका है।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया के 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों ने किया पाकिस्तान का बॉयकॉट, टीम से अपना नाम लिया वापस