IND vs ENG: लगातार इंजरी का शिकार हो रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगभग 4 सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोबारा खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके कमबैक मैच में इंग्लिश टीम और फैंस को बड़ी उम्मीदें थी। पहले ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने विकेट हासिल करके अपनी वापसी को खास बना लिया। इसी के साथ उन्होंने एक मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है। इंग्लिश टीम को आर्चर से बड़ी उम्मीदें हैं।
कमबैक मुकाबले में दिखा जोफ्रा आर्चर का जलवा
लगभग 4 सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया। जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उनका विकेट मिलना इंग्लैंड के लिए बहुत अहम है। इस सीरीज में सिर्फ 2 गेंदबाजों ने ही 150 kmph की गेंद डाली है। जिसमें पहले गेंदबाज जोश टंग हैं, जबकि दूसरे गेंदबाज अब जोफ्रा आर्चर बन गए हैं। आर्चर का आज का दूसरा ओवर इस सीरीज में अब तक 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की औसत गति से फेंका गया एकमात्र ओवर है। जोकि दिखाता है कि इंजरी के बाद भी आर्चर की स्पीड कम नहीं हुई है।
LORD’s ERUPTS, JOFRA ARCHER, THE CELEBRATION SAYS IT ALL 🥶 pic.twitter.com/0kKMrzwzOP
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
---विज्ञापन---
स्पीड में जसप्रीत बुमराह से भी आगे हैं जोफ्रा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज की अपनी 3 पारियों में 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। हालांकि स्पीड के मामले में वो पीछे ही रहे हैं। बुमराह इन 3 पारियों में एक बार भी 150 kmph की स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी इस मामले में पीछे ही रहे हैं। आर्चर की स्पीड से भारतीय बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। टीम इंडिया को इस मुकाबले में आगे निकलने के लिए पहली पारी में कम से कम 450 रन जोड़ने होंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: फिर बदल गया मोहम्मद सिराज का सेलिब्रेशन, जानें नए अंदाज के पीछे का कारण